Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Oct-2019

1 देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को आज लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया. तेजस हफ्ते में छह दिन लखनऊ से दिल्ली के बीच दौड़गी और सिर्फ छह घंटे दस मिनट में सफर करेगी तय. इसका टिकट ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध रहेगा. 2 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 7 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की इस लिस्ट में भी पार्टी के तीन दिग्गज नेता एकनाथ खडसे, विनोद तावड़े और प्रकाश मेहता का नाम नहीं है. हालांकि पार्टी ने एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे को मुक्ताईनगर सीट से टिकट दिया है. 3 जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर में नौजवानों का इस्तेमाल हथियार के रूप में करने की प्लानिंग बनाई है. इसी के चलते पाकिस्तानी सेना ने आज (4 अक्टूबर) पीओके के स्थानीय लोगों को नियंत्रण रेखा तक मार्च निकालने को कहा है. 4 मोटर व्‍हीकल एक्‍ट में संशोधन के बाद ट्रैफिक नियमों में एक ओर जहां सख्‍ती हुई है, वहीं दूसरी तरफ महकमे में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार पर लगाम लगाने की कोशिशें भी हो रही हैं. इस सिलसिले में आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में मोटर व्‍हीकल्‍स इंस्‍पेक्‍टर ए शिव प्रसाद के घर पर एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो ने छापा मारा. 5 पश्चिम बंगाल के जगन्नाथपुर और मुकुंदा घाट के बीच महानंदा नदी में 100 लोगों से भरी एक नाव पलट गई. इस हादसे में अब तक तीन की मौत हो गई जबकि 30 लोगों को बचा लिया गया. फिलहाल एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. 6 इंद्राणी और पीटर मुखर्जी को मुंबई की एक अदालत ने तलाक दे दिया। इंद्राणी मुखर्जी के वकील एडिथ डे का कहना है कि ष्इंद्राणी और पीटर मुखर्जी ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी थी। इसमें एक साल लग गया, लेकिन दोनों ने पूरी प्रक्रिया में साथ दिया।ष् 7 स्वतंत्रता सेनानी एवं लेखक श्यामजी कृष्ण वर्मा की आज जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया है. पीएम मोदी ने श्यामजी कृष्ण वर्मा को उनकी जयंती पर नमन किया. 8 पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह साफ कर दिया है कि वे 9 नवंबर के करतारपुर कॉरिडोर ओपनिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा, श्मेरे जाने का तो सवाल ही नहीं है और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी नहीं जाएंगेश्. 9 अमेरिका के कनेक्टिकट राज्य में ब्रेडली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय द्वितीय विश्व युद्ध के जमाने का युद्धक विमान बी-17 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. 10 पोलैंड ने गुरुवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया. पोलैंड में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, श्पोलिश पोस्ट ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया, जो गांधी जयंती के अवसर पर जारी किया गया था.श्