1 मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए लगातार बड़े कदम उठा रही है. ऐसे में आज भारतीय रिजर्व बैंक आज मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे की घोषणा करेगा 2 पीएमसी बैंक मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है. सारंग वाधवान और राकेश वाधवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार है. पीएमसी बैंक को कर्ज में डुबाने वाले 44 बड़े अकाउंटों में 10 खाते एचडीआईएल और वाधवान से जुड़े हैं. 3 दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों को शुक्रवार को एक और तोहफा मिलने जा रहा है. केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी और सीएम अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे मेट्रो भवन से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से द्वारका-नजफगढ़ (ग्रे लाइन) के बीच मेट्रो सेवा का शुभारंभ करेंगे. 4 अक्टूबर में कुल 11 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसी महीने दशहरा और दिवाली दोनों बड़े त्योहार भी हैं. महीने की पहली छुट्टी 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) को थी.इसके बाद अब 7 और 8 अक्टूबर को बैंकों और सरकारी ऑफिस की रामनवमी व दशहरे के कारण छुट्टी रहेगी. इससे पहले 6 अक्टूबर को रविवार है. 5 पिछले कुछ दिनों से लगातार लाल निशान पर कारोबार करने वाले भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन आखिरकार तेजी नजर आई है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक में ब्याज दरों की कटौती की उम्मीद को लेकर शुक्रवार सुबह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 210 अंकों की बढ़त के साथ 38,317 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी 53 पॉइंट्स की तेजी के साथ 11,367 के स्तर पर खुला है।