Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Oct-2019

1 राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार मॉब लिंचिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखने वाली 49 हस्तियों के खिलाफ बिहार में मामला दर्ज हो गया है. इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसा माहौल हो गया है कि पीएम के खिलाफ कुछ भी बोलने वाले को जेल में डाल दिया जाता है. 2 वायुसेना ने जारी किया एयरस्ट्राइक पर वीडियो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जब जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने ब्त्च्थ् के जवानों पर हमला किया था. तब पूरे देश में रोष था इसी के जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी. इस एयरस्ट्राइक में वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अड्डों पर ताबड़तोड़ बम बरसाए थे. अब शुक्रवार को वायुसेना की तरफ से इस एयरस्ट्राइक पर एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें एयरस्ट्राइक की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है 3 देवेंद्र फडणवीस का शक्ति प्रदर्शन देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए पर्चा दाखिल किया है. इससे पहले सुबह 8 बजे सीएम फडणवीस नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर पहुंचे और बाद में संविधान चौक में आकर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को माला चढ़ाई. 4 सुरक्षाकर्मियों को मिलेगी स्वदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट सुरक्षाबलों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने एक पहल कि है जिसके तहत देश के सैनिकों और पुलिसकर्मियों को अब पहले से हल्की स्वदेश निर्मित बुलेटप्रूफ जैकेट मिलेगी. यह जैकेट एके-47 जैसी असॉल्ट राइफल के हमलों से सुरक्षाकर्मियों की रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम है. 5 दक्षि‍ण एश‍िया आर्थ‍िक समूह के रूप में ताकतवर नहीं रूएस जयशंकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप का अर्थव्यवस्था के लिहाज से क्षेत्रीयकरण सबसे कम हुआ है. प्रधानमंत्री को भी लगता है कि हमें इसके बारे में कुछ करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की दिग्गज अर्थव्यवस्था होने के नाते भारत इसके लिए अगुवाई कर सकता है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा आयोजित श्इंडिया इकोनॉमिक समिटश् में विदेश मंत्री ने यह बात कही. 6 हनीट्रैप केसरू कमलनाथ सरकार को झटका हनीट्रैप केस में मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को झटका लगा है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने सरकार से जांच की रिपोर्ट मांगी है.हाईकोर्ट की बेंच ने सरकार से कहा है कि अब तक की जांच की रिपोर्ट 21 अक्टूबर को बंद लिफाफे में दें. कोर्ट ने सरकार से यह भी पूछा है कि एसआईटी प्रमुखों को लगातार अंतराल पर क्यों बदला गया. 7 आतंकियों के दो ग्रुप घुसपैठ की फिराक मेंरू खुफिया सूत्र अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेशक पाकिस्तान को कूटनीति में भारत के सामने मुंह की खानी पड़ रही है लेकिन एलओसी और बॉर्डर पर वो अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा. इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां खास चौकसी बरत रही हैं. इनटेल रिपोर्ट्स में नियंत्रण रेखा के उस पार आतंकवादियों के मूवमेंट की बात कही गई है. 8 एयरफोर्स चीफ भदौरिया की हुंकार वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने पाकिस्तान को एक बार फिर चेताया है. वायु सेना की वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भदौरिया ने कहा है कि अगर पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमला होता है तो सरकार के आदेश के बाद हम कार्रवाई करेंगे. 9 प्रधानमंत्री इमरान खान का गिलगित-बाल्टिस्तान का दौरा रद्द पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का गिलगित-बाल्टिस्तान का दौरा रद्द कर दिया गया है. वह कुछ देर पहले ही स्कर्दू पहुंचे थे और वहां वह एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन सत्तारुढ़ पीटीआई से जुड़े सूत्रों के अनुसार खराब मौसम के कारण यह जनसभा रद्द कर दी गई है. 10 नेट बैंकिंग करने वालों के लिए खुशखबरी आरबीआई की तरफ से मौद्रिक नीति समिति में रेपो रेट कम किए जाने के अलावा बैंक ग्राहकों को एक और खुशखबरी दी है. आरबीआई की तरफ से नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर की सुविधा 24 घंटे के लिए शुरू करने का ऐलान किया है. अभी यह सुविधा शाम 7.45 बजे तक उपलब्ध होती है.