Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Oct-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर प्रदेश में अति-वृष्टि के कारण किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान का ज्ञापन सौंपा। श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे पुन: केन्द्रीय अध्ययन दल प्रदेश में भेजें, जिससे क्षति का वास्तविक आकलन हो सके। उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रदेश में वर्षा के कारण हुई भारी तबाही को गंभीर आपदा की श्रेणी में रखने की माँग की । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से लगभग 45 मिनिट तक चर्चा हुई। उन्होंने राज्य में भारी वर्षा के कारण हुई तबाही से किसानों, मकानों, भवनों तथा अन्य क्षति की जानकारी से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। राज्यपाल श्री लालजी टंडन राजभवन में लाभकारी खेती के व्यवहारिक मॉडल तैयार करवा रहे हैं। राजभवन में शीघ्र ही सब्जी उत्पादन की आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन केन्द्र बनाया जाएगा। आधुनिक उद्यानिकी और खेती का व्यवहारिक उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए राजभवन में हाईटेक पॉली हाऊस का निर्माण किया जा रहा है। इसमें वर्ष भर सब्जियाँ उगाई जा सकेंगी। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा राजधानी भोपाल शासकीय मोतीलाल नेहरू साईंस कॉलेज में शहीद भगत सिंह जयंती समारोह में शामिल हुए। श्री शर्मा ने कहा कि कॉलेज परिसर में शहीद भगत सिंह और स्वर्गीय श्री मोतीलाल नेहरू की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन महान हस्तियों का स्वाधीनता आन्दोलन में अविस्मरणीय योगदान रहा है। रायसेन जिले के प्रभारी, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री हर्ष यादव ने शुक्रवार सुबह बस दुर्घटना स्थल पर पहुँचे। उन्होंने रीछन नदी पर उस पुल की स्थिति का जायजा लिया, जिससे गुजरते हुए बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। श्री यादव ने पुल की मरम्मत कराने और पुल के दोनों ओर सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देश दिये। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ग्वालियर में चम्बल तथा ग्वालियर संभाग के स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी संभागों में इस तरह बैठक आयोजित कर शासकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि 19 अक्टूबर को सभी शासकीय स्कूलों में पालक-शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की जायेगी प्रदेश में विगत 19 जुलाई से मिलावटी खाद्य पदार्थ निर्माताओं और विक्रेताओं के खिलाफ चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान में अब तक 31 कारोबारियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) में कार्यवाही की गई है। इसके अलावा 87 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। अभियान पूरे प्रदेश में निरन्तर जारी है।