1 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर दिल्ली से लौट आए हैं। आज कैबिनेट की बैठक में वह कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी दे सकते हैं।मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में करीब एक दर्जन प्रस्ताव रखे जाएंगे। इसमें सबसे महत्वपूर्ण रियल एस्टेट सेक्टर के लिए आवास नीति 2007 में बदलाव का है। 2 मध्य प्रदेश के झाबुआ में होने वाले उप चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कसली है। विधनसभा चुनाव में मिली जीत को बरकरार रखने के लिए पार्टी की ओर से कांग्रेस की किलाबंदी करने के लिए सांसद और विधायक को तैनात कियागया है। यही नहीं झाबुआ विधानसभा सीट को सेक्टर में बांटा गया है। ताकि हर शख्स अपनी जिम्मेदारी सही से निभा सके। पार्टी की योजना के मुताबिक हर सेक्टर में चार स्तरीय व्यवस्था होगी। 3 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शुक्रवार को आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। इस दौरान कांग्रेस विधायक की मां के निधन के शोक कार्यक्रम में डोम गिर गया। इस घटना में दर्जन भर लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल भेजा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने भी शहर के अस्पतालों को मरीजों के इलाज के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। 4 इंडियन इकोनॉकि समिट में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे सीएम कमलनाथ ने शुक्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। कमलनाथ ने मोदी को मध्यप्रदेश में बाढ़ से हुए भारी नुकसान से अवगत करवाया और इसकी क्षति पूर्ति के लिए 16 हजार करोड़ के राहत पैकेज को जल्द से जल्द देने की मांग की।इस दौरान कमलनाथ ने हाल ही में कराए गए सर्वे की एक रिपोर्ट पीएम मोदी को भी सौंपी, जिसमें बताया गया है कि प्रदेश में कहा कितना नुकसान हुआ है।वही पीएम मोदी ने भी इस पूरे मामले पर गंभीरता दिखाते हुए नाथ को आश्वासन दिया है कि केन्द्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है। 5 राजधानी भोपाल ने एडीजी के बंगले पर तैनात एक पुलिस जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के चार इमली स्थित एडीजी राजीव टंडन के सरकारी बंगले पर पर तैनात एक जवान ने बाथरूम में फांसी लगा ली। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृतक जवान का नाम नरवहादुर है और वह 25वीं बटालियन में पदस्थ था।