Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Oct-2019

1 मध्य प्रदेश शासन की नयी रेत नीति पर नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने अपनी गहरी आपत्ति दर्ज की है. नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच का आरोप है की नयी रेत उत्खनन नीति में नर्मदा नदी से मशीनों से रेत निकालने पर तो पाबंदी लगायी गयी है लेकिन हाथ से रेत उत्खनन की अनुमति दी गयी है इसके साथ ही नर्मदा की सहायक नदियों से रेत निकालने पर इस तरह की रोक नही लगायी गयी है जिससे इन नदियों के खत्म होने का संकट बना हुआ है. इसके अलावा रेत के खदानों से 50 किलोमीटर की दूरी पर किसी को भी रेत का भंडारण करने की छूट दी गयी है जिससे गैर कानूनी कारोबार को बढ़ावा मिलेगा.नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने इस संबंध में प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव खनिज को नोटिस भेजा है और इन खामियों को दूर करने की मांग की है. नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के संयोजक डा, पीजी नाजपांडे ने कहा की यदि राज्य शासन नयी रेत उत्खनन नीति में बदलाव नही करता है तो मंच के द्वारा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर चुनौती दी जायेगी. 2 मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक अवैध हथियारों को बरामद करने के अभियान के तहत जबलपुर पुलिस ने चार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो की पिस्टल और रिवाल्वर जैसे घातक हथियारों की तस्करी को अंजाम दे रहे थे. इन आरोपियों से पुलिस ने पांच देसी पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किये हैं. क्राईम ब्रांच और गोरखपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की दमोह जिले के हटा में रहने वाला आरोपी मतीन पटेल रिवाल्वर और देसी पिस्टल की जबलपुर में सप्लायी करता है. इस सूचना के बाद पुलिस ने मतीन को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद इसके तीन अन्य साथी रिंकू,अनमोल बेन और नीरज सोंधिया को गिरफ्तार किया गया है. पकडे गए चारो आरोपी आदतन अपराधी हैं और शहर के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबलपुर एसपी अमित सिंह ने बताया की पकडे गए आरोपी एक संगठित गिरोह के तौर पर अपराधो को अंजाम दे रहे थे और घातक हथियारों को बेचने का काम भी कर रहे थे. इन आरोपियों से हथियार खरीदने वालो के संबंध में जानकारी जुटायी जा रही है और जल्द ही हथियार खरीदने वालो को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 3 जबलपुर स्थित कलेक्टरेट अपनी मांगों को लेकर महाकौशल कॉलेज में पढ़ने वाले आदिवासी दिव्यांग छात्र कलेक्टर से मिलने पहुँचे,,,जहाँ अपनी मांगों को दिव्यांग छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए बताया कि शाशन की ओर से मिलने वाली छात्रवृति एक साल से नही मिली है जिसके कारण आगे की पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है ,,यहां तक कि एक साल मकान का किराया नही दिया जिसके कारण हम सभी छात्रों से मकान मालिक ने कमरे खाली करने को कहा है,,,जब भी कॉलेज में छात्रवृति के बारे में पूछा जाता है तो हम सभी दिव्यांग बच्चो को कलेक्टर भेज दिया जाता है ,,,यहां भी कई बार आकर अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कुछ नही हुआ ,,आज फिर एहि कह कर आश्वाशन दिया गया है कि 10 दिनों में आपका काम हो जयगा ,,,हर बार की तरह यही कह दिया जाता है,,,हम दिव्यांग छात्र सिर्फ छात्रवृति पर आधारित है अगर सरकार हमे छात्रवृति नही देगी तो हम आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हो जयंगे। 4 जबलपुर नवनीता एवं बबिता का महोत्सव 69 पंजाबी दशहरा सोमवार को 55 फीट ऊंचे रावण कुंभकरण के पुतलों का दहन होगा इस अवसर पर आकाश पर आतिशबाजी होगी वहीँ ग्वारीघाट में मनोहर दृश्य दिखेगा इस आशय की जानकारी पंजाबी हिंदू एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र कुमार विनोद मोहन खत्री उमेश शर्मा ने प्रेस वार्ता में दी