1 पंजाब एवं महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक लि. के चेयरमैन एस. वरयाम सिंह को मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने पकड़ लिया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पीएमसी बैंक में दो हफ्ते पहले अनियमितता उजागर होने के बाद से ही वरयाम सिंह लापता थे. मुंबई पुलिस ने उन्हें माहिम इलाके से धर दबोचा. 2 त्योहारी सीजन के बीच ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, अक्टूबर में कंपनी देश के अलग-अलग हिस्सों में 15 दिन तक प्रोडक्शन का काम ठप रखेगी. 3 त्योहारी दिनों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है। हालांकि, कुछ देर बाद ही इसमें तेजी भी नजर आने लगी और यह हरे निशान पर कारोबार करने लगा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लगभग 100 अंकों की कमजोरी के साथ 37,588 के स्तर पर खुला था वहीं निफ्टी 46 अंकों की गिरावट के साथ 11,129 के स्तर पर खुला था। 4 ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्श का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक रेपो रेट में और कटौती कर सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक,भारतीय रिजर्व बैंक दिसंबर में होने वाली अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा में ग्राहकों के फायदे वाला यह कदम उठा सकता है। 5 अर्थव्यवस्था को ऊंची वृद्घि की राह पर ले जाने के लिए सरकार आगामी दिनों में कई और ढांचागत सुधारोंकी तैयारी में है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कांत ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के एक कार्यक्रम श्भारत आर्थिक सम्मेलनश् को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान देश की अर्थव्यवस्था 7.5 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी है।