Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
07-Oct-2019

1 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका पर 203 रन की बड़ी और अहम जीत दर्ज की. इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज पहली बार खेलते हुए दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के ओपनर रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. 2 विशाखापत्तनम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट मैच में भारत के प्रमुख स्पिनर आर अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए कई रिकॉर्ड बना डाले. . पहली पारी में अश्विन ने सात विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर में 27वां पाचं विकेट हॉल पूरा किया और उसके बाद दूसरी पारी में मैच के पांचवे दिन पहले सत्र का पहला विकेट हासिल कर अपने करियर के 350 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए. 3 दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने कहा कि पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में किए प्रदर्शन की वजह से उनकी टीम पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान में उतरेगी। दक्षिण अफ्रीका को रविवार को पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा इसके बावजूद प्लेसिस अपने टीम के प्रदर्शन से खुश है। 4 पिछले कुछ समय से प्रशासनिक फेरबदल की प्रक्रिया से गुजर रहे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में 23 अक्टूबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी होनी है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों का समिति इस चुनाव को कराने के लिए प्रतिबद्ध है और समय से चुनाव होने को लेकर आश्वस्त भी है. इसी बीच दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों ने प्रशासकों की समिति से फिर से अपने यहां चुनाव कराने का अनुरोध किया है. ये चुनाव एक साल पहले ही हुए थे. 5 भारत के पूर्व तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में पंजाब की तरफ से हरियाणा के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। संदीप शर्मा ने 19 रनों पर 7 विकेट लिए और हरियाणा की पारी को 49 रनों पर समेटा। इस लो स्कोरिंग मैच में पंजाब को भी जीत दर्ज करने में पसीना आ गया और वह बमुश्किल 3 विकेट से जीत दर्ज कर पाया।