Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-Oct-2019

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दशहरा पर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में होने वाले रामलीला कार्यक्रम में शिरकत की. यहां पीएम मोदी ने तीर छोड़कर रावण के पुतले का दहन किया. इस अवसर पर मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय श्रीराम से की. 2 फ्रांस की राजधानी पेरिस में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की आज फ्रांस की रक्षा कंपनियों के साथ बैठक होगी. इससे पहले राजनाथ सिंह राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट के प्लांट में जाएंगे.वहीं दशहरा के दिन फ्रांस ने भारत को औपचारिक तौर पर पहला लड़ाकू विमान राफेल सौंप दिया है. 3 एक पाकिस्तानी विमान को मार गिराने के लिए वीर चक्र से सम्मानित विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मंगलवार को वायुसेना दिवस के अवसर पर आकाश में मिग-21 लड़ाकू विमानों के दल का नेतृत्व किया. बालाकोट हवाई हमले में शामिल अन्य लड़ाकू पायलटों ने भी वायुसेना दिवस पर आयोजित फ्लाई पास्ट में भाग लिया. 4 महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को दशहरे के दिन बीड के सावरगाव में हुए अमित शाह के रैली सें राष्ट्रवाद के नारे गूंजे. अमित शाह के रैली से बीजेपी ने राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन किया. इस रैली में धारा 370 मुद्दा का प्रमुखता से उठा. 5 कश्मीर में बीती देर रात हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक आतंकी को मार गिराया. वह ग्रेनेड सप्लायर था. आतंकवादी का शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिया गया है और उसकी पहचान अवंतीपुरा निवासी उफैद फारूक लोन उर्फ ​​अबू मुस्लिम के रूप में हुई है. 6 कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस के संकट पर कहा कि राहुल गांधी के इस्‍तीफा देने के बाद पार्टी में खालीपन की स्थिति है. उनका अध्‍यक्ष पद छोड़ना कांग्रेस की बड़ी समस्‍या है. हमारे नेता छोड़ गए. इस कारण लोकसभा चुनाव में हार पर मंथन के लिए एकजुट नहीं हो सके. 7 जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए दो महीने से अधिक का समय हो गया है. घाटी में धीरे-धीरे हालात सामान्य होते जा रहे हैं, पहले घाटी के स्कूल खोले गए और आज से कॉलेज-यूनिवर्सिटी भी खुल रही हैं. 5 अगस्त के बाद से ही घाटी में इन्हें एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया था. 8 असम के तिनसुकिया में सैन्य बलों ने मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला नाकाम कर दिया. एक सैन्य ऑपरेशन में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के हार्डकोर उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से 10 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है. 9 चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 11-12 अक्टूबर को भारत आ रहे हैं. चेन्नई में होने वाले भारत और चीन के दूसरे शिखर सम्मेलन में शी जिनपिंग हिस्सा लेंगे. इस शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के साथ वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही भारत-चीन क्लोजर डेवलपमेंट पार्टनरशिप को लेकर कई अहम समझौते हो सकते हैं. 10 दुनिया के देशों को एकजुट रखने वाला संगठन इस वक्त पैसों की किल्लत से जूझ रहा है. संयुक्त राष्ट्र के पास जितना पैसा रिजर्व में रखा था, अब वो भी खत्म होने वाला है. और ये किल्लत इतनी ज्यादा हो गई हैं कि संयुक्त राष्ट्र के पास अपने अधिकारियों को सैलरी देने के लिए भी पैसा नहीं है. ये जानकारी खुद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दी है.