1 भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से यहां के एमसीए स्टेडियम में शुरू हो रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है. भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. 2 श्रीलंका ने डेब्यू मैच खेल रहे ओशादा फर्नांडो (78 रन) और वानिंदु हसरंगा (3 विकेट) की मदद से तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 13 रन से हराया. इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली. उसने पहला टी20 मैच 64 रन से और दूसरा 35 रन से जीता था. 3 भारतीय कप्तान मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल पूरा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. 36 वर्षीय मिताली राज ने यहां दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में बुधवार को मैदान पर उतरते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने इस मैच में नाबाद 11 रन बनाए. 4 भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ कोच रवि शास्त्री ने कहा कि 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद से उनकी सीनियर क्रिकेटर महेंद्रसिंह धोनी से कोई बात नहीं हुई है। कोच ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर भी बड़ा बयान दिया। 5 ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को इंटरनेशनल महिला वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हिली के शानदार नाबाद शतक की मदद से तीसरे वनडे में श्रीलंका पर 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। यह इंटरनेशनल महिला वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की लगातार 18वीं जीत है और उसने इसी के साथ अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड को बेहतर किया