मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इंदौर में आयोजित किये जा रहे मैग्नीफिसेंट एमपी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि समारोह में प्रदेश में निवेश सहित अन्य क्षेत्रों में हुए विकास को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जाए। श्री कमल नाथ ने कहा कि आयोजन के जरिए निवेशकों का प्रदेश के प्रति विश्वास बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि नए निवेश के साथ प्रदेश की प्रगति हो और हमारे युवाओं को रोजगार मिले, इस दृष्टि से मैग्नीफिसेंट एमपी हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा यह प्रयास कागजी न रहे। उन्होंने कहा कि वास्तविक निवेश लाने के लिए बेहतर तैयारियाँ की जाएँ। राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने कहा है कि तेजी से बदलते वैश्विक दौर में हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्र के विकास के लिये कार्य करना चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन हस्तशिल्प और हथकरघा पद्धति का विकास कर हम रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर निर्मित कर सकते हैं। राज्यपाल आज यहाँ हिन्दी भवन में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित त्रि-स्तरीय पंचायती राज प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक डॉ. मंगू सिंह से भोज और इंदौर मेट्रो रेल के संबंध में चर्चा की। बैठक में डॉ. मंगू सिंह ने दिल्ली मेट्रो के अनुभवों को साझा किया। डॉ. मंगू सिंह ने दिल्ली मेट्रो की समयबद्ध प्रक्रिया, आर्गेनाइजेशन का सेटअप, टेन्डर प्रोसेस आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो की टीम डीपीआर सहित अन्य कार्यों में पूरा सहयोग करेगी। श्री सिंह ने भोज और इंदौर मेट्रो रेल के प्रोजेक्ट को गंभीरता से देखा और अधिकारियों से विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने मण्डीदीप में एसोसिएशन ऑफ ऑल इन्ड्रस्ट्रीज एक्सपो-2019 का शुभारंभ किया। श्री सिसोदिया ने एक्सपो को उत्पादों की बिक्री का सशक्त माध्यम बताया।मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि छोटे दुकानदारों और संस्थानों को अब बार-बार पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराना पड़ेगा। श्रम मंत्री ने बताया कि प्रदेश में इंस्पेक्टर राज समाप्त किया जा रहा है। सभी उद्योगों में श्रमिकों के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जायेगा। पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि आधुनिक गौ-शाला निर्माण योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये। श्री यादव ने दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिये दुधारु पशुओं की नस्ल सुधार के कार्यों पर विशेष ध्यान देने को कहा। पशुपालन मंत्री ने पशुओं के लिये हरे चारे की समस्या को दूर करने के लिये चरनोई की भूमि पर हरा चारा उगाने की समझाइश दी। लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर में सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तीसरी इंटरनेशनल कॉनक्लेव में कहा कि सोयाबीन की खेती और सोया इंडस्ट्रीज को संरक्षित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सोयाबीन की खेती से किसानों के जीवन में तेजी से सुधार आया और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई। श्री वर्मा ने कहा कि आज सोयाबीन की खेती चुनौतियों का सामना कर रही है। इसे संरक्षित करने के लिये जरूरी है कि सोयाबीन इण्डस्ट्रीज के लोग किसानों से सीधे सोयाबीन खरीदें, जिससे उन्हें उपज का पूरा भाव समय पर मिल सके। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन की अध्यक्षता में नई दिल्ली में पृथ्वी भवन में आयोजित केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कॉन्सिल की 13वीं कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई l कॉन्फ्रेंस में आयुष मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट शामिल हुए।