Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
11-Oct-2019

1 चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग करीब दो दिन की यात्रा के लिए शुक्रवार को चेन्नई पहुचेंगे. शी जिनिपंग दोपहर 2.10 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचेंगे.पीएम नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात शाम पांच बजे महाबलीपुरम में होगी. इसके बाद दोनों नेता सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. 2 चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे से पहले पाकिस्तान बौखला गया है. राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. इसमें एक जवान घायल हो गया है. 3 उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. शुरूवार (11 अक्टूबर) को 31 विकासखंड़ों में वोटिंग होनी है. सुबह 8 बजे से शुरू हुई ये वोटिंग शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. 4 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार का रंग चढ़ने लगा है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तुलजापुर में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर कांग्रेस और एनसीपी पर जोरदार हमले किए. 5 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली हाई कोर्ट से एयरसेल मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति की अग्रिम जमानत रद्द करने की गुहार लगाई है। याचिका पर संभवतः शुक्रवार को सुनवाई होगी। विशेष अदालत ने पांच सितंबर को 74 वर्षीय चिदंबरम व उनके पुत्र को अग्रिम जमानत दे दी थी। 6 उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। यहां एक अंध गति से आ रही बस ने सड़क किनारे सो रहे 7 लोगों को कुचल दिया। हादसा इतना भयंकर था कि सातों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 7 पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से सोशल मीडिया के जरिये मदद मांगने का जो नया सिलसिला शुरू हुआ था वह वर्तमान विदेश मंत्री एस जयशंकर के कार्यकाल में भी जारी है। हाल ही में कुवैत से एक शख्स ने विदेश मंत्री जयशंकर को एक ट्वीट भेजा जिसमें एक भारतीय महिला के यहां फंसे होने की जानकारी दी है। ट्विटर पर लगाई गई मदद की इस गुहार का जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा है कि विदेश मंत्रालय महिला की हर संभव मदद करेगा। 8 दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गुरुवार को रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंदर सिंह और तीन अन्य को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. अब इसमें पांचवीं गिरफ्तारी मालविंदर मोहन सिंह के तौर पर हुई है. रेलिगेयर के प्रमोटर मालविंदर को पंजाब से गिरफ्तार करके दिल्ली लाया जा रहा है. 9 चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दौरे से पहले चीनी मीडिया ने भारत की तारीफों के पुल बांधे हैं. चीनी मीडिया ने कहा है कि भारत चीन सहयोग के बिना के 21वीं सदी एशिया की नहीं होगी. 10 रू नोबेल पुरस्कारों की सीरीज में गुरुवार को साहित्य के नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की गई. इस दौरान वर्ष 2018 और वर्ष 2019 के लिए पुरस्कार घोषित किए गए. पोलैंड की लेखिका ओल्गा तोकारजुक को 2018 जबकि आस्ट्रियाई लेखक पीटर हैंडके को 2019 का साहित्य नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा