1 परासिया विकास खण्ड के दीघावानी पंचायत में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर कई विधियों का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत गांवों में रैली निकाली गई, जिसमें बालिकाओं को बचाने का संदेश दिया गया साथ ही स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। इस दौरान बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन और हाथों को अच्छे से साफ करने के बारे में जानकारी दी गई । 2 अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर अधिवक्ताओं ने न्यायालय में काम काज से विरत रहकर प्रतिवाद दिवस मनाया। अधिवक्ताओं के काम से विरत रहने के कारण न्यायालय सूना सूना ही रहा। बता दें कि राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के आव्हान पर शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ ने न्यायिक कार्य नहीं किया। उन्होने मंदसौर की घटना और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला क लेक्टर को ज्ञापन सौँपा। 3 जिला अधिवक्ता संघ की नवगठित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ की मौजूदगी में होगा। यह पहला अवसर होगा जब प्रदेश के मुखिया की उपस्थिति में निर्वाचित कार्यकारिणी शपथ लेगी। गौरवमयी कार्यक्रम शनिवार की शाम साढ़े चार बजे से न्यायालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण के बाद ऐसे वरिष्ट अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होने विधि व्यवसाय में 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं। 4 शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा प्राचार्य डॉ गोपाल जायसवाल के निर्देशन, डॉ इरफान अहमद , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जगमोहन सिंह पूषाम के मार्गदर्शन और एनएसएस टीम लीडर दिनेश साहू के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने श्रमदान करते हुए महाविद्यालय के इनर ग्राउंड, आंतरिक उद्यान, और तलघर वाले मैदान में साफ सफाई की , साथ ही परिषर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए ष्प्रकृति के दुश्मन तीन, पाउच पन्नी पॉलिथीनष् का नारा दिया । 5 युवा संसद में छिंदवाड़ा वन व्रत को पहला स्थान दिलवाने वाली छिंदवाड़ा की टीम को भोपाल में मिले सम्मान के बाद शुक्रवार को स्थानीय स्तर पर सीसीएफ कार्यालय में सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सीसीएफ के के गुरबानी, सी एफ एसएसओ बीएफ साहिल गर्ग के अलावा पश्चिम वन मंडल डीएफओ एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आलोक पाठक उपस्थित थे, जिन्होंने , अपनी ओर से चारों युवतियों को शील्ड प्रदान की एवं उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले रिटायर्ड एसडीओ जेपी शिवहरे का भी सम्मान किया गया गौरतलब है कि वन्यप्राणी संरक्षण विषय पर होने वाली युवा संसद में छिंदवाड़ा वृत्त पूरे मध्यप्रदेश में लगातार दूसरी बार पहले स्थान पर आया है। ये पुरस्कार 2 अक्टूबर को भोपाल में 16 वनवृत्तो के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में प्राप्त हुआ है। 6 शहर की शांति कॉलोनी वार्ड 25 में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर लगाया गया। जिसमें वार्ड की विभिन्न समस्याओं के आवेदन जमा किए गए।इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी वार्ड मोहरर, वार्ड दरोगा , कांग्रेस कार्यकर्ता , नेता प्रतिपक्ष असगर अली वासु उपस्थित रहे । 7 वाल्मीकि समाज न्यास हर साल की तरह इस साल भी प्रकाश पर्व विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर मना रहा है । आज दीप प्रज्जवलन के साथ ही सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। इसके अलावा, रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शनिवार को वाहन रैली, वृद्धाश्रम में फल वितरण, महर्षि वाल्मीकि शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं, रविवार को शोभायात्रा एवं महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।