Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Oct-2019

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह महाबलीपुरम के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता से ही हमलोग स्वच्छ और फिट रहेंगे. प्रधानमंत्री फिलहाल तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हैं जहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठक आयोजित है. 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार रात महाबलीपुरम में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए डिनर (रात का खाना) का आयोजन किया. इस दौरान मेहमान नेता के लिए दक्षिण भारतीय व्यंजनों की थाली परोसी गई. 3 कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. सुरजेवाला ने कोर्ट के समन को हल्के में लिया था, जिसके बाद अहमदाबाद की कोर्ट ने उन्हें जमानती वारंट जारी कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ गुजरात में मानहानि का मामला चल रहा है, इसी सिलसिले में कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया था 4 हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. हरियाणा में किसानों और महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस ने घोषणापत्र में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की घोषणा की है. 5 जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को स्थानीय अखबारों में एक फुल पेज का विज्ञापन जारी किया, जिसमें लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अपना सामान्य कामकाज फिर से शुरू करें, आतंकियों की धमकियों से बिल्कुल भी नहीं डरें. 6 आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर वाईएसआर कांग्रेस (वाईएसआरसीपी) और मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर हमला बोला है. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वाईएसआरसीपी सरकार जनविरोधी नीतियों को लागू कर रही है. विपक्षी दलों के नेताओं पर लगातार मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. 7 उत्तर प्रदेश पुलिस ने आतंकी नेटवर्क के टेरर फंडिंग माड्यूल का पर्दाफाश करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी लखीमपुर खीरी से की गई है। आरोपितों के कब्जे से 4.75 लाख भारतीय रुपये व 1.35 लाख नेपाली नोट बरामद हुए हैं। डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) को सौंप दी गई है। 8 आर्थिक तंगी का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी (ब्वदहतमेे) ने अपने महासचिवों, राज्य प्रभारियों और अन्य पदाधिकारियों से खर्च पर लगाम लगाने को कहा है. दरअसल, पांच सालों से केंद्र की सत्ता से दूर कांग्रेस फंड की कमी से जूझ रही है और अब पार्टी ने इससे निपटने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. 9 अमेरिका की एक शीर्ष सांसद ने कहा कि पाकिस्तान को तालिबान और अन्य आतंकवादी संगठनों की मदद करनी बंद कर देनी चाहिए. इस्लामाबाद में पाकिस्तानी नेतृत्व से मुलाकात के एक दिन बाद सीनेटर मैगी हसन ने भारत पहुंचकर यह बयान दिया. हसन ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान में स्थिरता लाने और आतंकवाद के खिलाफ ठोस प्रयासों तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में पाकिस्तान की अहम भूमिका है.श्श् 10 सऊदी के बंदरगाह शहर जेद्दा के पास शुक्रवार को विस्फोट के बाद एक ईरानी तेल टैंकर में आग लग गई, जिससे लाल सागर में तेल रिसाव भी होने लगा. ईरान के प्रेस टीवी ने जानकार सूत्रों के हवाले से बताया कि घटना शुक्रवार की सुबह जेद्दा से लगभग 60 मील की दूरी पर हुई