1 पुणे में चल रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सत्र की शुरुआत ही में एक बार फिर भारतीय पेसर छा गए. पहले टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने दिन की पहली सफलता दिलाई. और उसके चार ओवर बाद उमेश यादव ने भी मेहमान टीम का पांचवा विकेट गिराकर टीम को संकट में डाल दिया. 2 विराट कोहली शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को 40 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान बन गए हैं. विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाया. 3 दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले अगले साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ज्यादा सक्रिय रूप में दिखने वाले हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने कुंबले को अपनी टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. कुंबले एकमात्र भारतीय हैं, जो आईपीएल की किसी टीम के मुख्य कोच हैं. 4 पाकिस्तानी प्रशंसकों को श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम की करारी शिकस्त हजम नहीं हो रही है. पाकिस्तानी प्रशंसक इस हार का गुस्सा अपने कप्तान सरफराज अहमद और अन्य खिलाड़ियों पर निकाल रहे हैं. सरफराज पर गुस्सा निकालते एक फैन का वीडियो भी आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 5 भारत की शीर्ष महिला धावक दुती चंद ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में चल रही 59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चौंपियनशिप के सेमीफाइनल में दुती ने 100 मीटर की रेस 11.22 सेकंड में पूरी की