Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Oct-2019

1 आखिरकार शुक्रवार को भोपाल से मानसून नए रिकॉर्ड के साथ विदा हो गया। ऐसा पहली बार हुआ, जब सुबह मानसून की विदाई की घोषणा हुई और शाम को शहर रिमझिम बारिश से तर हो गया। मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि अगले 48 घंटे के भीतर पूरे प्रदेश से मानसून रवाना हो जाएगा। इस बार मानसून भोपाल 15 दिन देरी से 28 जून को पहुंचा था और 11 दिन देर से विदा हुआ। 2 मैग्निफिसेंट एमपी से पहले कमलनाथ सरकार कई उद्योगों के लिए जमीन तैयार करेगी। मध्यप्रदेश में पहला पानी में तैरता सोलर एनर्जी (सौर ऊर्जा) प्लांट बनेगा। इसके लिए खंडवा के इंदिरा सागर बांध का चयन किया गया है। वहीं, इंदौर में तीसरा आईटी पार्क बनाया जाएगा।मुख्यमंत्री कमलनाथ 17 अक्टूबर को इसका भूमिपूजन करेंगे। 3 श्कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की सच्चे गौभक्त बनने की सलाह वाले ट्वीट का जवाब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर देते हुआ कहा है कि हमारे लिये गौमाता सिसायत नहीं आस्था व गौरव का प्रतीक हैद्य शुक्रवार को दिग्विजय सिंह ने सड़क पर बैठी गायों की एक फोटो शेयर कर कहा था कि इन गोमाताओं को गो शालाओं व गौ अभयारण्यों में भेज देते हैं तो कथित भाजपाई नेताओं को नसीहत मिलेगी। 4 मध्य प्रदेश में रेत की किल्लत जल्द खत्म हो जाएगी। बीते 6 महीने से रेत की कमी के चलते निर्माण कार्यों में परेशानी हो रही थी। सरकार ने नए टेंडर जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है दो से तीन माह में रेत निकलना शुरू हो जाएगी। वहीं, जिन खदानों को पर्यावरण की मंजूरी मिल गई है, उनमें रेत की ब्रिकी खदान आवंटित होने के बाद यानी नवंबर में ही शुरू हो जाएगी। 5 शनिवार को लखनऊ में होने वाले ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के एक दीनी इजलास में बाबरी मस्जिद मुकदमे को लेकर खास गौर-ओ-फिक्र किया जाएगा। देशभर के उलेमाओं की मौजूदगी इस बैठक के दौरान तलाक मसले पर भी बात की जाएगी।ऑल इंडिया पर्सनल बोर्ड सदस्य आरिफ मसूद इस बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार रात भोपाल से लखनऊ के लिए रवाना हुए।