Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Oct-2019

1 मोदी सरकार ज्यादातर सूचनाएं लोगों तक पहुंचा रही - गृह मंत्री केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने पर जोर दिया है। वे शनिवार को केंद्रीय सूचना आयोग के 14वें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए। इस दौरान शाह ने कहा कि केंद्र सरकार सभी सूचनाएं सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि लोगों को आरटीआई के जरिए जानकारी मंगाने की जरूरत न पड़े और लोग कम संख्या में आवेदन करें। 2 भारत-चीन के बीच कूटनीतिक आदान-प्रदान बढ़ा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। दोनों नेताओं ने तमिलनाडु के कोवलम स्थित ताज फिशरमैन कोव रिजॉर्ट में वन-टू-वन मीटिंग की। इसके बाद मोदी और जिनपिंग के बीच प्रतिनिधि स्तर पर चर्चा हुई। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। 3 पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को दिया खास तोहफा पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को उन्हीं की पोट्रेट बनी शॉल भेंट की है. ये शॉल खास हैं. इस शॉल को कोयम्बटूर जिले में श्रीरामलिंग सोवदंबीगई हैंडलूम वीवर्स को ऑपरेटिव सोसयाटी के बुनकरों ने तैयार किया है.वहीं राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी पीएम मोदी को उनकी एक तस्वीर भेंट की. 4 महाबलीपुरम से नेपाल के लिए रवाना हुए जिनपिंग चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरे दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर बैठक के बाद शनिवार को महाबलीपुरम से रवाना हो गए। दोनों देशों ने शनिवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में भी हिस्सा लिया। 5 शिवसेना का घोषणापत्ररू किसानों को संपूर्ण कर्जमाफी विधानसभा चुनावों के लिए शिवसेना ने अपना घोषणापत्र शनिवार सुबह जारी किया। पार्टी ने इस बार घोषणापत्र का नाम ‘वचननामा’ रखा है। इसमें गरीबों को 10 रुपए में भोजन की थाली उपलब्ध कराने, किसानों को संपूर्ण कर्जमाफी, केवल एक रुपए में मरीजों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराने जैसी लुभावनी योजनाओं की बात कही गई है। 6 मंदी को लेकर कानून मंत्री ने दिया अजीब तर्क केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंदी को लेकर अजीबोगरीब तर्क दिया है. उन्होंने आर्थिक मंदी को फिल्मों की कमाई से जोड़ दिया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तीन-तीन फिल्में करोड़ों का कारोबार कर रही हैं, तो फिर देश में मंदी कहां है. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 3 फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये की कमाई की. 7 कश्मीररू सोमवार से शुरू जाएगी पोस्टपेड मोबाइल सेवा जम्मू-कश्मीर में सोमवार से पोस्टपेड मोबाइल सेवा बहाल हो जाएगी। 70 दिनों बाद सोमवार 12 बजे से घाटी में ये सेवाएं बहाल होगी। बता दें कि घाटी में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पांच अगस्त से संचार सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई थी। 8 दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन दिल्ली में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए केजरीवाल सरकार ने 4 से 15 नवंबर तक राजधानी दिल्ली में ऑड-इवन फॉर्मूला लागू कर दिया है । इसमें महिलाओं को छूट दी गई है , यानी कोई भी गाड़ी हो अगर उसमें महिला बैठी है तो उस पर ऑड-ईवन का नियम लागू नहीं होगा। 9 आतंकी अलर्ट के बीच पंजाब में बड़े एक्शन की तैयारी आतंकी हमले के इनपुट के चलते गुरदासपुर, बटाला और पठानकोट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। तीनों शहरों में अचानक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षाबलों ने चौकसी बरतते हुए शुक्रवार को तीन दिवसीय विशेष सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। 10 वर्ल्ड बॉक्सिंग चौम्पियनशिप- मंजू रानी फाइनल में भारत की महिला बॉक्सर मंजू रानी रूस में खेले जा रहे वर्ल्ड बॉक्सिंग चौम्पियनशिप के 48 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गईं। शनिवार को उन्होंने सेमीफाइनल में थाईलैंड की सी. रकसत को हराया। मंजू ने ये मुकाबला 4-1 से अपने नान किया।