1 हरियाणा के चुनावी रण में आज से दिग्गजों की एंट्री होने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी आज बल्लभगढ़ में रैली करेंगे. वहीं राहुल गांधी भी आज नूंह में रैली करने जा रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह फतेहाबाद, सिरसा और हिसार में रैलियां करेंगे. 2 जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद कई शहरों में आतंकी साया मंडरा रहा है. इसके मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सभी राज्यों के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) चीफ के साथ बैठक करेंगे.इस दौरान आतंक विरोधी अभियानों की समीक्षा होगी. 3 राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले ही प्रदूषण ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. सोमवार को राजधानी में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब स्तर पर दर्ज की गई है. सोमवार सुबह 6 बजे लोधी रोड में पीएम 2.5 का स्तर 289 दर्ज किया गया. वहीं पीएम-10 का स्तर 217 दर्ज किया गया 4 सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद सुनवाई अब अपने अंतिम दौर में चल रही है. सर्वोच्च अदालत की ओर से इस मामले में 17 अक्टूबर तक सुनवाई खत्म करने को कहा गया है, ऐसे में अब सुनवाई के लिए सिर्फ चार दिन बचे हैं. सोमवार को अदालत में मुस्लिम पक्ष की ओर से दलील रखी जाएगी. 5 मऊ के मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर गांव में रसोई गैस का सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है 6 ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इंस्टाग्राम पर भी बढ़ी है. 3 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स के साथ मोदी इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले विश्व नेता बन गए हैं. इंस्टाग्राम पर वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी आगे हैं. 7 पंजाब से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय सीमा से हाल के दिनों में पाकिस्तानी ड्रोन के आने की बढ़ती घटनाओं के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. एक सरकारी सूत्र के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों को भारतीय सीमा में आने वाले ड्रोन को मार गिराने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि 1,000 फीट और उससे नीचे उड़ने वाले ड्रोन को मार गिराने का आदेश जारी कर दिया गया है 8 सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या रामजन्म भूमि विवाद पर सुनवाई खत्म होने वाली है. अयोध्या फैसले को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. संभावित फैसले को लेकर 10 दिसंबर तक जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है. 9 पेरिस में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की बैठक में पाकिस्तान को ग्रे सूची में रखे जाने के लिए वोट किए जाने की संभावना ज्यादा है. एफएटीएफ आतंकवादी वित्तपोषण व धनशोधन की वैश्विक निगरानीकर्ता है. 10 महायुद्ध वर्ल्ड वॉर 3 की आहट सुनाई देने लगी है. कुर्दों के कब्जे वाले सीरिया के इस इलाके में 72 घंटों से महायुद्ध हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय चेतावनी के बावजूद तुर्की समर्थित सीरियाई विद्रोहियों ने कुर्द नियंत्रित पूर्वोत्तर सीरिया में सैन्य आक्रमण कर दिया.