Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
14-Oct-2019

1 भारत के हाथों दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 137 रनों की करारी हार के साथ सीरीज गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम को रांची में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले एक और करारा झटका लगा। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज कंधे की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। इस चोट के चलते वे 19 अक्टूबर से होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। 2 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में बदलाव का दौर नजर आने लगा है. आगामी 23 अक्टूबर को बीसीसीआई में नए संविधान के मुताबिक चुनाव पूरे होने जा रहे हैं. इस दिन मुम्बई में होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा में इस बात पर फैसला लिया जा सकता है कि अगला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को बनाया जाए, जो इस वक्त बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है. 3 पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 137 रनों से मिली हार पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने निराशा जाहिर की. डु प्लेसिस ने हार मानते हुए दबे स्वर में स्वीकार किया कि भारत को उसके घर में हराना बहुत मुश्किल है. 35 वर्षीय डु प्लेसिस ने साथ ही कहा कि भारत इस जीत की हकदार थी. 3 आईसीसी को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री की फोटो पर कैप्शन मांगना भारी पड़ गया. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया. आईसीसी ने दरअसल, शास्त्री का एक फोटो अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया और लोगों से इसका कैप्शन लिखने को कहा. 5 टीम इंडिया के दरवाजे पर लंबे समय से दस्तक दे रहे संजू सैमसन ने एक बार फिर अपने बेहतरीन खेल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ दोहरा शतक जमाकर केरल को 104 रन से विशाल जीत दिलाई. केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 212 रन की शानदार पारी खेली