1 मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में आज (सोमवार) को जबरदस्त कार हादसा हुआ है. इस हादसे में राष्ट्रीय स्तर से चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.होशंगाबाद में होने जा रहे मेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने खिलाड़ी जा रहे थे. हादसे के वक्त खिलाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार थे, इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. कार की स्पीड बेहद तेज थी. 2 कांग्रेस के दिग्गज नेता रविवार को श्योपुर जिले के दौरे पर रहेद्य इस दौरान सिंधिया अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भड़क गएद्य सिंधिया के स्वागत के लिए यहां विशेष तैयारियां की गई थी, जिले में प्रवेश पर वीर सावरकर स्टेडियम के बाहर कार्यकर्ताओं ने टेंट लगाकर सिंधिया का सबसे पहले स्वागत किया। इसी दौरान नारेबाजी के बीच एक कांग्रेस नेता और सिंधिया में बहस हो गई और सिंधिया ने दो टूक कहा कि मुझे कहा जाना है यह मैं ही तय करूंगा, तुम नहीं तय करोगेद्य जितनी जल्दी समझोगे उतना ज्यादा सही रहेगाद्य 3 कमलनाथ सरकार के नगरीय निकाय चुनाव की प्रणाली में किए गए बदलाव का विरोध जारी है। बीजेपी के बाद अब ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स ने भी इस पर आपत्ति जताई है। काउंसिल ने मुख्यमंत्री से इस निर्णय पर पुनर्विचार कर इसे वापस लेने का आग्रह किया है। इस संबध में काउंसिल जल्द ही सीएम कमलनाथ से मिलकर चर्चा करेगी।ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स आर्गनाईजेशन बॉडी के महासचिव उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में मेयर और अध्यक्ष के चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से कराने का विरोध किया गया है 4 इंदौर में होने वाले मैग्निफिसेंट एमपी की तैयारियों को सरकार ने लगभग अंतिम रूप दे दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद प्रदेश में होने वाले निवेश का एलान कार्यक्रम के बाद 18 अक्टूबर को शाम साढ़े पांच बजे करेंगे। बताया जा रहा है कि 90 हजार से एक लाख करोड़ रुपए का निवेश प्रदेश में आने वाले समय में होगा। 5 एमपी में एक बार फिर किसान आंदोलन की सुगबुगाहट तेज हो चली है।भारतीय किसान संघ ने 15 अक्टूबर को राजधानी भोपाल में एक दिवसीय धरने का ऐलान किया है।यह धरना प्रदर्शन भारी बारिश से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे के लिए दिया जाएगा। किसान संघ का कहना है कि भारी बारिश और बाढ़ की वजह से मध्यप्रदेश में किसान तबाह हो गए हैं। उन्हें राहत राशि के तौर पर तुरंत मुआवाजा दिया जाए। इसमें प्रदेशभर के किसान शामिल होंगें।