1 अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र का नोबेल भारत में जन्मे और एमआईटी में प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी को 2019 के अर्थशास्त्र के नोबेल के लिए चुना गया है। उनके साथ एमआईटी में ही प्रोफेसर अभिजीत की पत्नी एस्थर डुफ्लो और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर माइकल क्रेमर (54) को भी इस सम्मान के लिए चुना गया है। 2 एनएसए डोभाल ने ली एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड , स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक एनएसए अजीत डोभाल ने एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड और स्पेशल टास्क फोर्स के प्रमुखों की बैठक ली । इस दौरान उन्होने पाक प्रायोजित आतंकवाद पर कहा कि यह ठीक उसी तरह है, जैसे किसी देश की पुलिस अंडरवर्ल्ड के लोगों का समर्थन शुरू कर दे। 3 बैंकों के पास पर्याप्त नकदी उपलब्ध - वित्त मंत्री वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सरकारी बैंकों ने एक अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक लोन मेले के दौरान 81,781 करोड़ रुपए के कर्ज बांटे।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंकों के पास पर्याप्त नकदी उपलब्ध है। 4 पाकिस्तान हाफिज सईद पर कार्रवाई करे- अमेरिका अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकियों को गिरफ्तार करने के बाद उन पर मुकदमा चलाए और कार्रवाई करे। अमेरिकी विदेश विभाग में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की मंत्री एलिस जी वेल्स ने कहा, “हम लश्कर-ए-तैयबा के आंतकियों को गिरफ्तार करने का स्वागत करते हैं। 5 हरियाणा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया - मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शहीद राजा नाहर सिंह की ऐतिहासिक नगरी बल्लभगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मोदी ने कहा कि पांच साल आपने हमारा कैप्टन और मजबूत टीम देखी है। जबकि विरोधी अपनी बिखरी हुई टीम संभालने के लिए जूझ रहे हैं। 6 कश्मीर- प्रतिबंध के 70 दिन बाद पोस्टपेड मोबाइल सेवा शुरू जम्मू-कश्मीर के 10 जिलों में पोस्टपेड मोबाइल सेवा सोमवार दोपहर को शुरू हो गई। धारा 370 हटाए जाने के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर 5 अगस्त से सभी मोबाइल और लैंडलाइन सेवाएं बंद कर दी गई थीं। राज्य के प्रधान सचिव रोहित कंसल के मुताबिक, सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है। 7 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का मोदी पर निशाना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि मोदी श्श्अडानी और अंबानी के लाउडस्पीकरश्श् हैं और उन्होंने अपने अमीर उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाया है. 8 जाते-जाते गरजेगा मानसून देशभर में अब मानसून अपने अंतिम दिनों की ओर बढ़ रहा है। बाजवूद कई राज्यों में अब भी बारिश झमाझम हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान देश के दक्षिण इलाकों से लेकर मध्य भारत तक कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश के आसार हैं। 9 सौरव गांगुली 10 महीने के लिए बने बीसीसीआई अध्यक्ष पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष होंगे। उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा 23 अक्टूबर को होगी। वे 10 महीने के लिए बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। 10 आईआरसीटीसी का शेयर पहले दिन 127ः बढ़त के साथ बंद आईआरसीटीसी का शेयर बीएसई पर 101ः ऊपर 644 रुपए पर लिस्ट हुआ। इंट्रा-डे में 743 रुपए तक पहुंच गया। क्लोजिंग 127ः बढ़त के साथ 728 रुपए पर हुई।