Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Oct-2019

1 राज्यपाल लाल जी टंडन आज विशेष विमान से जबलपुर पहुचे जहां सर्किट हाउस में संभायुक्त राजेश बहुगुणा,, पुलिस महानिरीक्षक विवेक शर्मा, आरडीविवि कुलपति कपिलदेव मिश्र ,कलेक्टर भरत यादव,,एसपी अमित सिंह,साथ ही भारत सरकार के संस्कृति विभाग की संयुक्त सचिव अमिता प्रसाद ने अगवानी की । इस दौरान उन्हे सर्किट हाउस में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। वही सर्किट हाउस में केंद्र सरकार के केंद्रीय संस्कृति एवं राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने सर्किट हाउस पहुँच कर राज्यपाल से मुलाकात की। 2 राज्यपाल लाल जी टंडन के आगमन पर भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मंडल आने वाले नगर निकाय चुनाव और अन्य विषयों पर राज्यपाल लाल जी टंडन से मिलने पहुँचा । 3 मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने इटारसी में हुए हॉकी खिलाड़ीयो की हादसे में मौत को लेकर कहा ये क्षति रास्ट्रीय नही अन्तरासट्रीय क्षति है ,,,खुद एक खिलाड़ी होने के नाते मैं समझ सकता हु की उनके परिवारजन पर क्या गुजर रही होगी । 4 शरद पूर्णिमा के मौके पर जबलपुर के भेड़ाघाट में आयोजित किए जाने वाले नर्मदा महोत्सव का समापन भी रविवार को रंगारंग अंदाज में हुआ। महोत्सव के दूसरे और आखिरी दिन संगमरमरी वादियां बॉलीवुड के जाने-माने प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की आवाज़ से गूंज उठीं। समापन समारोह में प्रसिद्ध लोकनर्तिका रत्ना दत्ता और उनके साथियों ने शानदार प्रस्तुति दी। जिसके बाद विवेक कर्मेहे ने अपने शास्त्रीय गायन और फिर अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी जादुई आवाज से श्रोताओं की वाहवाही लूटी।समापन समारोह में शामिल हुए प्रदेश के वित्तमंत्री तरुण भनोट ने अगले साल से नर्मदा महोत्सव के लिए अलग से बजट आवंटन और समारोह के भव्य आयोजन का भी ऐलान किया।