Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
15-Oct-2019

1 टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर लगाम लगाने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स पाकिस्तान पर और कड़े प्रतिबंध लगा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई न करने की वजह से पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ से उठाकर ‘डार्क ग्रे लिस्ट’ में डाला जा सकता है। 2 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को ठाणे में एक रैली में कहा कि कांग्रेस ने जाति, संप्रदाय और धर्म के आधार पर समाज में फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई है। सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने समुदायों और जातियों के बीच हर तरह के मतभेदों को खत्म करने की कोशिश की है। 3 कनाडा की मार्गरेट एटवुड और ब्रिटेन की बर्नरडाइन एवरिस्तो को संयुक्त रूप से इस साल के बुकर प्राइज का विजेता चुना गया है। जजों ने अवॉर्ड के विजेता तय करने के लिए करीब 5 घंटे तक चर्चा की। 4 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को घोषणापत्र जारी किया। मुंबई में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी का ये घोषणापत्र जारी किया।घोषणा पत्र में पांच साल में एक करोड़ नौकरियां देने का वादा किया गया है। 5 पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले के शिकार खाताधारक परेशान हैं। उनकी कमाई बैंक में फंसी है जिसे वे निकाल नहीं पा रहे हैं। ऐसे ही एक खाताधारक संजय गुलाटी की हार्ट अटैक से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि पीएमसी बैंक में संजय गुलाटी के परिवार के 90 लाख रुपए फंसे हैं। 6 महाराष्ट्र चुनाव के लिए नागपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि वह भी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की तरह बौद्ध धर्म को अपनाएंगी। 7 आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावतने मंगलवार को 41वें डीआरडीओ डायरेक्‍टर्स कांफ्रेंस को संबोधित किया। आर्मी चीफ ने कहा, श् डीआरडीओ का प्रयास है कि तमाम जरूरतें देश में ही पूरी हो जाए। हमें पूरा विश्‍वास है कि अगली बार हम स्‍वदेशी हथियारों से लड़ेंगे और हमारी जीत होगी। 8 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले नोटों के जखीरें पकड़े जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इन रुपयों का इस्तेमाल चुनावों को प्रभावित करने और मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रलोभन के तौर पर किया जाता है। वहीं, सोमवार को नागपुर पुलिस और चुनाव आयोग ने दो अलग-अलग जगहों से 96 लाख रुपये नकद जब्त किए। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। 9 बेटे और बहू को अर्थशास्त्र का नोबेल मिलने की घोषणा होते हुए मां निर्मला बनर्जी का सिर एक बार फिर गर्व से ऊंचा हो गया। अपनी कामयाबी से खुशियों के सातवें आसमान पर इस बार अकेले बेटे ने नहीं बिठाया था बहू एस्थर डुफ्लो भी इसमें शामिल थीं। निर्मला कहती हैं अभिजीत की कामयाबी उन्हें खुशी देती रही है, लेकिन इस बार खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा, बेटे-बहू ने नोबेल जो जीत लिया। 10 जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती इस समय हिरासत हैं। उन्हें लगातार हिरासत में रखे जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसपर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि उन्हें सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था। पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई का खतरा 1 टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर लगाम लगाने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स पाकिस्तान पर और कड़े प्रतिबंध लगा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई न करने की वजह से पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ से उठाकर ‘डार्क ग्रे लिस्ट’ में डाला जा सकता है। 2 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को ठाणे में एक रैली में कहा कि कांग्रेस ने जाति, संप्रदाय और धर्म के आधार पर समाज में फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई है। सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने समुदायों और जातियों के बीच हर तरह के मतभेदों को खत्म करने की कोशिश की है। 3 कनाडा की मार्गरेट एटवुड और ब्रिटेन की बर्नरडाइन एवरिस्तो को संयुक्त रूप से इस साल के बुकर प्राइज का विजेता चुना गया है। जजों ने अवॉर्ड के विजेता तय करने के लिए करीब 5 घंटे तक चर्चा की। 4 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को घोषणापत्र जारी किया। मुंबई में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी का ये घोषणापत्र जारी किया।घोषणा पत्र में पांच साल में एक करोड़ नौकरियां देने का वादा किया गया है। 5 पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले के शिकार खाताधारक परेशान हैं। उनकी कमाई बैंक में फंसी है जिसे वे निकाल नहीं पा रहे हैं। ऐसे ही एक खाताधारक संजय गुलाटी की हार्ट अटैक से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि पीएमसी बैंक में संजय गुलाटी के परिवार के 90 लाख रुपए फंसे हैं। 6 महाराष्ट्र चुनाव के लिए नागपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि वह भी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की तरह बौद्ध धर्म को अपनाएंगी। 7 आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावतने मंगलवार को 41वें डीआरडीओ डायरेक्‍टर्स कांफ्रेंस को संबोधित किया। आर्मी चीफ ने कहा, श् डीआरडीओ का प्रयास है कि तमाम जरूरतें देश में ही पूरी हो जाए। हमें पूरा विश्‍वास है कि अगली बार हम स्‍वदेशी हथियारों से लड़ेंगे और हमारी जीत होगी। 8 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले नोटों के जखीरें पकड़े जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इन रुपयों का इस्तेमाल चुनावों को प्रभावित करने और मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रलोभन के तौर पर किया जाता है। वहीं, सोमवार को नागपुर पुलिस और चुनाव आयोग ने दो अलग-अलग जगहों से 96 लाख रुपये नकद जब्त किए। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। 9 बेटे और बहू को अर्थशास्त्र का नोबेल मिलने की घोषणा होते हुए मां निर्मला बनर्जी का सिर एक बार फिर गर्व से ऊंचा हो गया। अपनी कामयाबी से खुशियों के सातवें आसमान पर इस बार अकेले बेटे ने नहीं बिठाया था बहू एस्थर डुफ्लो भी इसमें शामिल थीं। निर्मला कहती हैं अभिजीत की कामयाबी उन्हें खुशी देती रही है, लेकिन इस बार खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा, बेटे-बहू ने नोबेल जो जीत लिया। 10 जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती इस समय हिरासत हैं। उन्हें लगातार हिरासत में रखे जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसपर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि उन्हें सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था।