Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
15-Oct-2019

1 पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है। प्रधान ने दिल्ली में तीसरे इंडिया एनर्जी फोरम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री से अनुरोध किया कि यह मामला जीएसटी परिषद के विचारार्थ भेजा जाए और विमान ईंधन तथा प्राकृतिक गैस पर जीएसटी लगाने के साथ पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने की पहल की जाए। 2 विदेशी संकेतों से निवेशकों में बने सकारात्मक माहौल की बदौलत घरेलू शेयर बाजार इस कारोबारी सप्ताह में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। सेंसेक्स 72 अंकों की तेजी के साथ 38286 अंकों पर खुला। वहीं निफ्टी 31 अंकों की तेजी के साथ 11,360 अंकों पर खुला। 3 भारत की राजधानी दिल्ली में टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा इवेंट इंडियन मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत हुई । दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल और रिलायंस जियो इंफोकॉम निदेशक मंडल के सदस्य महेंद्र नहाटा उद्घाटन सत्र में मौजूद थे।हालांकि, दो दिग्ग्ज उद्योगपति अंबानी और मित्तल इस साल कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इससे पहले ऐसे पिछले दोनों कार्यक्रमों में ये प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए थे। 4 आरबीआई ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि केंद्रीय बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना आय पहचान और संपत्ति वर्गीकरण (आईआरएसी) को लेकर जारी केंद्रीय बैंक के नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है।केंद्रीय बैंक ने 14 अक्टूबर को इस आशय का आदेश जारी किया। 5 पीएमसी बैंक के ग्राहकों को जमा पर मिलने वाली एक लाख रुपए की गारंटी का भुगतान अभी नहीं हो सकता है। यह बात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कही। उन्होंने सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ हुई बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करने के दौरान पीएमसी बैंक के मुद्दे पर कहा कि एक लाख रुपए की डिपॉजिट गारंटी का तत्काल भुगतान किए जा सकने की संभावना को लेकर उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास से बात की थी।