Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Oct-2019

1 मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट की अहम् बैठक में कई महत्पूर्व प्रस्तावों पर मुहर लगेगीद्य सरकार का पूरा फोकस 18 अक्टूबर को इंदौर में होने जा रहे मैग्नीफिसेंट समिट के आयोजन पर हैद्य निवेशकों को लुभाने के लिए कई मसौदे तैयार किये गए हैं, नीतियों में बदलाव के प्रस्ताव पर आज कैबिनेट की मुहर लग सकती हैद्य 2 झाबुआ उपचुनाव का प्रचार अब रोचक हो गया हैद्य कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी झाबुआ पहुंचे और सभाएं कीद्य बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया के समर्थन में ग्राम भगोर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए शिवराज ने मंच से ही सीएम कमलनाथ को ललकारा कि सुन लो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कह रहा है यह सारे बिजली के बड़े बड़े बिली जलाकर राख कर दूंगाद्य 3 लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार सुबह सहायक आबकारी आयुक्त आलोक कुमार खरे के भोपाल में दो, इंदौर में दो जगह, रायसेन में दो, छतरपुर में एक साथ छापा मारा। खरे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी, जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने यह एक्शन लिया। लोकायुक्त डीएसपी नवीन अवस्थी का कहना है कि ये प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई निकल सकती है। 4 स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) एरिया में निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। तात्या टोपे स्टेडियम के सामने निर्माणाधीन हाट बाजार के लिए खोदे गए गड्ढों का पानी मल्टीलेवल पार्किंग और बीएसएनएल दफ्तर के बीच की सड़क पर छोड़ा जा रहा है। लगातार पानी भरा होने से इस सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। बरसात खत्म होने के बाद भी पानी से लबालब इस सड़क पर दिन भर में यहां आते- जाते कई वाहन चालक गड्ढों में गिर कर घायल हो रहे हैं। 5 राजभवन अब कुलपतियों के काम-काज की रेटिंग कराएगा। काम-काज में बेस्ट कुलपतियों को अवार्ड मिलेगा वहीं बेहतर नतीजे नहीं देने वालों पर एक्शन भी होगा। इसके लिए विश्वविद्यालयों की मॉनीटरिंग व्यवस्था शुरू कर रहा है। विश्वविद्यालयों से कह दिया गया है कि वे शैक्षणिक कलेण्डर का पालन करते हुए समय परीक्षाएं आयोजित कर परिणाम भी समय पर घोषित करें।