Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Oct-2019

मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम् बैठक हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी । कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा, जयवर्धन सिंह और प्रदीप जयसवाल ने संयुक्त रुप से बैठक की जानकारी दी । उन्होने बताया कि 18 अक्टूबर को इंदौर में होने जा रहे मैग्नीफिसेंट समिट से पहले कई नीतियों में बदलाव किया गया है| जिससे निवेशक प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित हों| इसके अलावा युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए स्टार्ट-अप नीति 2019 में संसोधन के प्रस्ताव पर मुहर लगी है| स्टार्ट अप के लिए एक करोड़ तक की सब्सिडी सरकार देगी| रियल एस्टेट में बूम लाने के लिए नियमों को आसान किया गया है| अब 27 प्रकार के दस्तावेज या एनओसी को ख़त्म करके केवल पांच तरह के दस्तऐवजों की जरूरत होगी|नई खनिज नीति के तहत अब रेत के अवैध उत्खनन रोकने के लिए रेत की खदानों में सीसीटीवी और रेत का परिवहन करने वाले वाहनों में जीपीएस लगाना अनिवार्य होगा।