Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
15-Oct-2019

1 अयोध्या -16 अक्टूबर को अंतिम सुनवाई अयोध्या जमीन विवाद मामले में नवंबर के पहले हफ्ते में फैसला आ सकता है।इस पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि 16 अक्टूबर को इस मामले की 40वीं और अंतिम सुनवाई होगी। 2 तकनीक में भारत की स्थिति दुखद रही- अजीत डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को डीआरडीओ की 41वीं कान्फ्रेंस के दौरान तकनीक और सुरक्षा पर बात की। अजीत डोभाल ने कहा कि दुनिया में कुछ ऐसे देश रहे, जिनके पास उच्च तकनीक थी। भारत की स्थिति इस मामले में दुखद रही। 3 हरियाणा के चरखी दादरी में चुनावी सभा में पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के चरखी दादरी में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने बबीता फौगाट के समर्थन में वोट मांगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ‘म्हारी छोरी छोरों से कम हैं के’ का नारा अभियान बन गया। 4 जम्मू-कश्मीर- मोबाइल सर्विस बैन पर गवर्नर का बयान जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि राज्य में मोबाइल सर्विस बंद होने से युवा लड़के-लड़कियों को परेशानी हो रही थी। अब वे आपस में बात कर सकते हैं। 5 अवॉर्ड की सूचना को मैंने मजाक समझा था - क्रेमर 2019 का अर्थशास्त्र में नोबेल प्राइज के लिए माइकल क्रेमर का नाम आने पर उन्होने कहा कि जब मुझे स्काइप मैसेजिंग से नोबेल मिलने का संदेश मिला तो इसका भरोसा ही नहीं हुआ। लगा कि कोई दोस्त मजाक कर रहा है। हालांकि, बाद में जब उस व्यक्ति ने उनसे बात करने की इच्छा जताई और ज्यादा जानकारी दी, तब क्रेमर को अपने नोबेल मिलने का भरोसा हो गया। 6 फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उनकी बहन हिरासत में ली गईं जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही 6 महिला कार्यकर्ताओं को मंगलवार को पुलिस ने हिरासत में लिया। इनमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी साफिया और उनकी बहन सुरैया भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि साफिया और सुरैया प्रदर्शन के दौरान महिलाओं के समूह का नेतृत्व कर रही थीं। 7 डी. के. शिवकुमार 25 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी. के. शिवकुमार को 25 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। 8 पूर्वी गोदावरी में पर्यटकों से भरी बस पलटी आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में पर्यटकों से भरी एक बस पलट गई. मैरेडूमिल्ली और चिंटूर के बीच हुए इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कुछ पर्यटक घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 9 एयर इंडिया- टैक्सीबोट से विमान को रनवे पर लाया एयर इंडिया मंगलवार को टैक्सीबोट के जरिए यात्रियों के साथ विमान को रनवे पर लाने वाली दुनिया की पहली एयरलाइन बन गई। टैक्सीबोट का इस्तेमाल विमान को पार्किंग-बे से रनवे तक ले जाने में किया जाता है। यह एक पायलट नियंत्रित सेमी-रोबोटिक एयरक्राफ्ट ट्रैक्टर है। 10 मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 292 अंक की बढ़त के साथ 38,506 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 87 अंक की तेजी के साथ 11,428 पर बंद हुआ