Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Oct-2019

1 हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार में जुटे पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को एक बार फिर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने जनता के बीच जाएंगे. पीएम मोदी जहां महाराष्ट्र में 3 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे वहीं अमित शाह हरियाणा में 4 चुनावी रैलियां करेंगे. 2 दक्षिण कश्मीर के बिजवाड़ा के पजलपुरा में सुबह छह बजे से सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना और सीआरपीएफ के जवानों का ये संयुक्‍त ऑपरेशन है. 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है. ये आंतकी मकान में छुपे हैं. तड़के 3 बजे के करीब सेना को इन आंतकियों के छिपे होने की खबर मिली है. 3 अयोध्‍या केस की बुधवार को 40वें दिन की सुनवाई के साथ ही 16 अक्‍टूबर को जिरह पूरी हो सकती है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में हिन्दू और मुस्लिम पक्ष की जिरह का आखिरी दिन है. मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर भी आज ही बहस हो सकती है. 4 आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिदंबरम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। मंगलवार को विशेष कोर्ट द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय के तीन अधिकारी पूर्व वित्तमंत्री से पूछताछ करने तिहाड़ जेल पहुंचे हैं। आईएनएक्स मीडिया मामले में हुए भ्रष्टाचार में सीबीआई के साथ ही ईडी ने भी मामला दर्ज किया है। 5 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में प्रचार अभियान अब चरम पर पहुंचने जा रहा है. तमाम पार्टियों के दिग्गज नेता प्रचार के लिए महाराष्ट्र आ रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी चुनाव प्रचार करने मुंबई के मलाड इलाके में पहुंचे. विजय रूपाणी ने मलाड से बीजेपी प्रत्याशी रमेश सिंह के लिए प्रचार किया. उन्होंने इस मौके पर राहुल गांधी को एक कंफ्यूज नेता उन्होंने करार देते हुए कहा कि जनता उन्हें सीरियस नहीं लेती है. 6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने दिवाली के अवसर पर यानी 27 अक्टूबर को देशवासियों के साथ श्मन की बातश् करेंगे। पीएम मोदी ने स्वयं ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। पीएम मोदी ने अपने इस कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे हैं। 7 चंडीगढ पहुंचे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा दूसरे देशों से अच्छे संबंध संवाद के जरिए ही बनाए जा सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे देशों के साथ बातचीत के जरिए अच्छे संबंध बनाने में अदभूत काम कर रहें हैं. 8 भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की तारीफ करते हुए कहा कि प्रभावी और बड़ी संख्या में आतंकवादियों की धरपकड़ हुई है. यह सुरक्षा बलों तथा जांच एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल की वजह से संभव हो सका है. कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ भी इस तरह के तालमेल की व्यवस्था की जाएगी. 9 करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए पाकिस्तान ने आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया. करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन नवंबर में होगा. वहीं पहला जत्था 5 नवंबर को जाएगा. 10 अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इराक के राष्ट्रपति बरहम सलीह से फोन पर बात कर उत्तर-पूर्वी सीरिया में चल रहे तुर्क सैन्य अभियान और इराक में वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. अमेरिकी विदेश विभाग ने यह जानकारी दी