Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
16-Oct-2019

1 लगातार वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को पड़ोसी देश अफगानिस्तान की तरफ से बड़ा झटका लग सकता है. अफगानिस्तान के कई व्यापारियों ने अपनी सरकार से पाकिस्तान के मौसमी निर्यात पर शुल्क बढ़ाने का आह्वान किया है. मीडिया की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. 2 अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की अनुसंधान उपनिदेशक गियान मारिया मिलेसी-फेरेटी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर अनुमान को हालांकि घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया है, लेकिन वैश्विक मानकों से यह फिर भी काफी मजबूत है. 3 कश्मीर मसले को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद द्वारा भारत की आलोचना से नाराज भारतीय कारोबारियों ने मलेशिया से पाम तेल आयात के नए सौदे करना बंद कर दिया है. हालांकि भारत सरकार ने इस दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है, लेकिन घरेलू खाद्य तेल उद्योग ने मलेशिया को कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया है. 4 लाखों रेल यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए भारतीय रेलवे ने मंगलवार से 10 नई ट्रेनें शुरू की हैं. ये सभी ट्रेनें कस्बों और शहरों के बीच संपर्क के लिए शुरू की गई हैं. गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा, असम और उत्तर प्रदेश में सेवा सर्विस सेवा सर्विस ट्रेनों को मंगलवार को शुरू किया गया. 5 अमेरिका - चीन व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक खबरें आने और त्योहारी मौसम की वजह से भारतीय शेयर बाजार में रौनक बरकरार है. सप्‍ताह के तीसरे दिन कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 100 अंक से अधिक मजबूत होकर 38 हजार 600 के स्‍तर को पार कर लिया. जबकि निफ्टी में करीब 50 अंकों की तेजी रही और यह 11,500 के स्‍तर को टच कर लिया.