1 बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभालने को तैयार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारतीय टीम प्रबंधन आने वाले समय में बड़े आईसीसी आयोजनों में जीत हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करे. 2 आईसीसी विश्व टेस्ट चौंपियनशिप के तहत भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शनिवार को रांची में होना है. यह मैच झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में होना है. 3 पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन करीब हर महीने ही विवाद की खबरें आ ही जाती है. हाल में टीम के कुछ प्रमुख गेंदबाजों के टेस्ट संन्यास की खबरों ने पाकिस्तान में हलचल मचाई थी. अब हाल में टीम के कोच बने मिस्बाह उल हक की टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों से नाराजगी की खबरें आ रही हैं. 4 पाकिस्तान में टेस्ट मैच कराने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. क्रिकेट श्रीलंका के अध्यक्ष शामी सिल्वा ने कहा है कि सुरक्षा कारणों से होटलों में बंद रहने की वजह से खिलाड़ी और टीम अधिकारी वहां उकता गए थे. पांच दिन का टेस्ट मैच खेलना एक बड़ा मुद्दा है और इस पर श्रीलंका के खिलाड़ियों से बात करनी पड़ेगी. 5 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने बल्लेबाजों की वनडे आईसीसी रैंकिंग में से अपनी टॉप पोजीशन गंवा दी है. मंधाना हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थीं