Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Oct-2019

1 अयोध्या- सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा अयोध्या मामले पर 40 दिन की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए मध्यस्थता पैनल ने बुधवार को समझौता रिपोर्ट पेश की। इसमें कहा गया कि मुस्लिम और हिंदू पक्ष विवादित भूमि पर समझौते के लिए तैयार हैं। 2 अयोध्या - हिंदू महासभा के वकील द्वारा कोर्ट में पेश नक्शा फाड़ दिया अयोध्या मामले पर 40 दिन की सुनवाई के दौरान कोर्ट में गहमागहमी रही। मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिंदू महासभा के वकील द्वारा कोर्ट में पेश नक्शा फाड़ दिया था। इस पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि ऐसा होता रहा तो हम उठकर चले जाएंगे। 3 अयोध्या -मध्यस्थता पैनल ने समझौता अर्जी दायर की सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए मध्यस्थता पैनल ने बुधवार को समझौता रिपोर्ट पेश की। इसमें कहा गया कि मुस्लिम और हिंदू पक्ष विवादित भूमि पर समझौते के लिए तैयार हैं। 4 मनमोहन सिंह और रघुराम राजन के वक्त सरकारी बैंक का खराब दौर - वित्त मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कोलंबिया यूनिवर्सिटी में लेक्चर के दौरान कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल सरकारी बैंकों के लिए सबसे खराब दौर था। उनके समय में करीबी नेताओं के फोन पर लोन दे दिए जाते थे। 5 राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा - मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के अकोला में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा, ये सावरकर के संस्कार हैं। बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने और उनको दशकों तक भारत रत्न से वंचित रखने वाले अब सावरकर को गालियां दे रहे हैं। 6 ईडी ने जेल में पूछताछ के बाद चिदंबरम को गिरफ्तार किया आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से करीब दो घंटे पूछताछ की। विशेष अदालत से अनुमति मिलने पर ईडी की टीम सुबह तिहाड़ जेल पहुंची थी, पूछताछ के बाद चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया गया। 7 भारत बनेगा इलेक्ट्रिक वाहनों का हब रू गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि उनका लक्ष्य देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जीवाष्म ईंधन से चलने वाले वाहनों की संख्या कम कर देश को इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाना है। 8 पीएमसी बैंक के ग्राहकों का मुंबई के किला कोर्ट में हंगामा पीएमसी बैंक के ग्राहकों ने बुधवार को मुंबई के किला कोर्ट में हंगामा किया. बुधवार को किला कोर्ट में इस केस के तीन आरोपियों की पेशी थी. बैंक के ग्राहकों को भरोसा दिलाते हुए मुंबई पुलिस के कमिश्नर संजय कार्वे ने कहा कि इस मामले में अबतक 4056 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. 9 अफगानिस्तान रू बम धमाके में तीन लोगों की मौत अफगानिस्तान में हुए एक बम धमाके में बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 27 लोग घायल हो गए.गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि यह धमाका बुधवार सुबह पूर्वी लगमान प्रांत के अलीशिंग जिले में एक ट्रक में हुआ. मरने वालों में दो सुरक्षाकर्मी हैं 10 बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी लाल निशान पर बंद फेडरल बैंक के नतीजों के आने के बाद वैश्विक बाजार में गिरावट देखने को मिली, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला।सेंसेक्स 92.90 अंकों की बढ़त के साथ 38598.99 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 50 35.70 अंक उछलकर 11464 अंकों पर बंद हुआ।