Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-Oct-2019

1 अयोध्‍या केस की सुनवाई पूरी हो गई है. छह अगस्‍त से जारी नियमित सुनवाई 40 दिन चलने के बाद 16 अक्‍टूबर को समाप्‍त हो गई. इसके बाद 8-17 नवंबर के बीच फैसला आने की संभावना जताई जा रही है. अयोध्‍या मामले का फैसला लिखने में व्यस्तता के चलते सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अपना प्रस्तावित विदेश दौरा रद्द कर दिया है. 2 संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की संसदीय मामलों की कमेटी की अहम बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. ऐसा बताया जा रहा है कि बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों की मानें तो संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच बुलाया जा सकता है. 3 राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एक बार फिर प्रदूषण के चलते हवा की गुणवत्ता श्बेहद खराबश् की श्रेेणी में पहुंच गई. दिल्ली ओवरआल एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 के स्तर पर पहुंच गया. दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में पीएम-10 का स्तर 301 और पीएम 2.5 का स्तर 339 पर पहुंच गया, एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक यह लेवल बेहद खराब की श्रेणी आता है. 4 हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 अपने चरम पर है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के पानीपत में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि, आने वाला 21 अक्टूबर बताया गया कि हरियाणा क्या चाहता है. हरियाणा यह तय करेगा कि आप मजबूर सरकार चाहते हैं या मजबूत सरकार. 5 रामजन्मभूमि न्यास के सदस्य व पूर्व सांसद रामविलास वेदांती सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे. सुप्रीम कोर्ट में रामजन्म भूमि का नक्शा फाड़ने को लेकर एफआईआर कराएंगे. 6 कश्मीर घाटी के युवाओं को नई दिशा देने के लिए भारतीय सेना लगातार प्रयास कर रही है. कोशिश है कि इन युवाओं के भविष्य को संवारा जाए. छात्रों और कश्मीर के किसानों को राज्य से बाहर एक्सपोजर दिलाने के लिए सेना लगातार उन्हें काम के लिए भेज रही है. 7 नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की बहन और बेटी सहित 13 महिला प्रदर्शनकारियों को आज शाम यहां एक अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया। इन्‍हें मंगलवार को एक विरोध मार्च निकालने के बाद गिरफ्तार किया गया था। 8 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस और एनसीपी के घोषणापत्र को लेकर तंज कसा है. उन्होंने नागपुर में कहा कि कांग्रेस-एनसीपी ने अपने घोषणापत्र में दो वादे छोड़ दिए. पहला हर परिवार के लिए ताजमहल और दूसरा चांद पर हर परिवार को जमीन. 9 उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने बुधवार को तस्वीरों की एक श्रृंखला जारी की जिनमें वहां के नेता किम जोंग-उन को एक सफेद रंग के घोड़े पर बर्फ से ढके एक पहाड़ पर चढ़ते हुए दिखाया गया है. ये पहाड़ देश में पवित्र माना जाता है. 10 फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने अगले साल फरवरी तक पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बनाए रखने का फैसला किया है और इस्लामाबाद को टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मुद्दों से निपटने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने का आदेश दिया है.