Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Oct-2019

1 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने गुरुवार को मेग्नीफिसेंट एम.पी. समिट-2019 स्थल ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के परिसर में जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गये "मध्यप्रदेश पवेलियन'' का शुभारंभ किया। साथ ही प्रदर्शनी स्थल पर निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती, प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल, श्री राजेश राजौरा, संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी सहित विभिन्न जन-प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। 2 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इन्दौर में 'मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश'' आयोजन की पूर्व संध्या पर स्थानीय ब्रिलियेंट कन्वेंशन सेंटर में पीथमपुर औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। उन्होने कहा है कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की जो भी समस्याएँ और सुझाव हैं उनमें से 80 प्रतिशत बिन्दुओं पर सरकार ने पूर्व में ही समाधान की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण बनें और उन्हें अपने काम में कोई परेशानी न हो, सरकार इसके लिए सजग है। श्री नाथ आज 3 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इंदौर में मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश की पूर्व संध्या पर ब्रिलियंट कन्वेशन सेन्टर में उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा है कि औद्योगिक निवेश के लिये मध्यप्रदेश पूरे देश में एक आदर्श राज्य बने, इसके लिये सरकार हर संभव कदम उठायेगी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आये और हमारे नौजवानों को रोजगार मिले। 4 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इंदौर में युवाओं में नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम और उन्हें इसके दुष्प्रभावों से जागरूक करने के लिये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन श्री वरूण कपूर एवं डायरेक्टर यूएमएस इंडिया डॉ. विक्रांत सिंह तोमर द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट का विमोचन किया । उन्होने कहा कि नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम और युवाओं को इसके दुष्प्रभावों से बचाना हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है। 5 राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों से कहा है किसमाज का मार्गदर्शन करने के लिये आगे आएं। उन्होंने कहा है किव्यवस्था और वातावरण में स्वच्छता होना आवश्यक है। नई व्यवस्था निर्माण के लिए बुनियादी प्रयासों को प्राथमिकता दी जाए, तभी उत्तरोतर प्रभावी प्रगति होगी। श्री टंडन आज राजभवन में चार विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ चर्चा कर रहे थे। 6 सामान्य प्रशासन एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह ने जिले की सड़कों की समीक्षा के दौरान कहा कि भोपाल नगर निगम की सड़कों की मरम्मत के लिये लोक निर्माण विभाग और सी.पी.ए. कार्य करें। लोक निर्माण विभाग ने अपनी सड़कों की मरम्मत और पेंचवर्क के लिये टेंडर कर दिये हैं उन्हीं टेंडर के आधार पर लोक निर्माण विभाग नगर निगम की सड़कों की मरम्मत करायें। 7 राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी इंदिरा गृह ज्योति योजना को मध्यप्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों ने नए स्वरूप में लागू कर उपभोक्ताओं को इसका लाभ देना प्रारंभ कर दिया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने बताया है कि इंदिरा गृह ज्योति योजना में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत 44 लाख 16 हजार 786, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत 28 लाख 65 हजार 133 और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत 20 लाख 91 हजार 698 उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं।