Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Oct-2019

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार सुबह ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मैग्नीफिसेंट एमपी का उद्घाटन किया। सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, उद्योगपति आदि गोदरेज, दिलीप सांघवी, संजीव पुरी, विक्रम किर्लाेस्कर और एम श्रीनिवासन मौजूद रहे। 900 से ज्यादा जाने-माने उद्योगपतियों की मौजूदगी में रंगारंग प्रस्तुति के साथ इसका आगाज हुआ। इसके बाद लेजर शो के जरिए मप्र में निवेश की संभावनाओं को प्रदर्शित किया गया। इसके बाद लेजर शो के जरिए मप्र में निवेश की संभावनाओं को प्रदर्शित किया गया। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने वेबकास्ट के जरिए अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने मैग्निफिसेंट एमपी का शुभारंभ करते हुए कहा- आप सभी का देश के सबसे स्वच्छ शहर में स्वागत है। मध्यप्रदेश देश का टाइगर कैपिटल है। हमारा मकसद प्रदेश को उद्योगों का हब बनाना है। उन्होंने कहा कि मैग्निफिसेंट एमपी कोई मेला नहीं है, ना ही सिर्फ एमओयू साइन करने के लिए रखा गया एक कार्यक्रम। यह प्रदेश के युवाओं के लिए राेजगार सृजित करने का एक मंच है।उन्होंने कहा 7 देशों ने मध्यप्रदेश में निवेश को मंजूरी दे दी है जिसके बाद एक लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा।नाथ ने कहा कि औद्योगिक निवेश के लिये सरकार मध्यप्रदेश को देश में एक आदर्श राज्य बनायेगी। हम एमपी को उद्योग का हब बनाना चाहते हैं।