1 महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया है. इसके साथ ही देश के 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से अपने वोट डालने की अपील की है. 2 शिवसेना में ठाकरे परिवार की तरफ से पहली बार चुनावी दंगल में उतरे आदित्य ठाकरे वोट डालने से पहले बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. वह वर्ली विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. 3 संत रविदास मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि मामले की संवेदनशीलता और श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए सरकार उसी जगह पर 200 वर्ग मीटर की जमीन मंदिर निर्माण के लिए देगी. 4 भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम ष्मन में गांधीष् के तहत आज अमेठी संसदीय क्षेत्र के जगदीशपुर विधानसभा में केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने जगदीशपुर के रामलीला मैदान पहुंचकर संकल्प पदयात्रा शुरू किया. 5 हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के हत्यारोपी अशफाक ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई थी. यह फर्जी आईडी रोहित सोलंकी के नाम से बनाई थी. रोहित सोलंकी की फर्जी आईडी के सहारे ही अशफाक कमलेश तिवारी से जुड़ा था. वह कमलेश की पार्टी में शामिल होने के नाम पर लखनऊ आया था. 6 भारतीय सेना के जवानों ने रविवार को पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत के एक्शन से पाकिस्तान बौखला गया है और लगातार बॉर्डर पर गोलीबारी कर रहा है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लद्दाख पहुंच रहे हैं, जहां उन्हें एक पुल का उद्घाटन करना है. इसके अलावा वह लाइन ऑफ कंट्रोल के कुछ इलाकों का भी दौरा करेंगे. 7 दिल्ली में रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक पीएम 2.5 का स्तर 129 है. मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस की ऐप्स सफर के मुताबिक चांदनी चौक को छोड़कर दिल्ली के सभी मॉनिटरिंग स्टेशंस पर पीएम 2.5 का स्तर मॉडरेट कैटेगरी में है जबकि चांदनी चौक में वेरी पुअर कैटेगरी में बना हुआ है. 8 हैदराबाद में सोमवार सुबह एक बेहद ही दर्दनाक घटना हुई है जिसमें बच्चों के शाइन अस्पताल में आग लगने से एक बच्चे की मौत हो गई है वहीं कईं अन्य घायल हो गए हैं। यह अस्पताल शहर के एलबी नगर में स्थित है और आग के पीछ शॉर्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में यह आग सुबह 3 बजे आईसीयू यूनिट में लगी थी जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। 9 पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा आतंकी लॉन्च पैड्स तबाह करने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने रविवार को भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया है। गौरतलब है रविवार सुबह ही भारतीय सेना द्वारा गुलाम कश्मीर में स्थित 4 आतंकी लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया गया। 10 ब्रिटेन के मंत्रियों ने जोर देकर कहा कि 31 अक्टूबर तक हर हाल में यूरोपीय संघ से ब्रिटेन अलग हो जाएगा. हालांकि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद में नए करार पर बहुमत हासिल करने में नाकाम रहने के बाद यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क को अहस्ताक्षरित पत्र भेजा है.