Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
21-Oct-2019

1 दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी 112 नंबर हेल्पलाइन की शुरुआत हो जाएगी. यूपी में अब 100 नहीं बल्कि 112 नंबर डायल करने पर अपको पुलिस और दूसरी आपातकालीन सेवाएं मिलेंगी. आने वाले 26 अक्टूबर यानी शनिवार से डायल 100 सेवा को धीरे-धीरे खत्म कर दिया जाएगा. 2 पेट्रोल-डीजल के पिछले दिनों रिकॉर्ड कीमत पर पहुंचने के बाद तेल कंपनियों की तरफ से दी जा रही राहत का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को लगातार पांचवे दिन पेट्रोल के रेट में राहत देखने को मिली. वहीं डीजल में लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद सोमवार को स्थिरता देखी गई. 3 भारतीय रेलवे के इतिहास में ये पहली बार होगा कि ट्रेन में देरी होने पर यात्रियों को मुआवजा मिलेगा. शनिवार को नई दिल्ली लखनऊ तेजस एक्सप्रेस ट्रेन सवा 3 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची. 4 दिवाली करीब है और आज शाम से पुष्य नक्षत्र शुरू हो रहा है जो कल शाम तक रहेगा। अगर आप भी चाहते हैं इस शुभ मुहूर्त में सोने के आभूषण खरीद लें तो बैंक से जुड़े काम आज ही निपटा लें क्योंकि कल बैंकों की हड़ताल है। साथ ही दिवाली के अवकाश मिलाकर अगले सात दिनों में से बैंक 22 अक्टूबर के अलावा 26, 27 और 28 अक्टूबर को बंद रहे वाले हैं। 5 पीएमसी बैंक घोटाले में एक अहम घटनाक्रम सामने आया है. एचडीआईएल अपने 40 संपत्तियों को बेचकर पीएमसी बैंक का कर्ज चुकाएगा. इन संपत्तियों की कीमत पता करने के लिए एचडीआईएल ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसी को नियुक्त किया है.