Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Oct-2019

1 सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया केस में मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को जमानत दे दी। हालांकि वे प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर मामले में 24 अक्टूबर तक जेल में ही रहेंगे। चिदंबरम ने 15 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। इसके बाद सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। 2 भाजपा महासचिव राम माधव ने सोमवार को कहा कि हमारी पार्टी इस विचार का स्वागत करती है कि भारत को अपने हितों का ख्याल रखते हुए ज्यादा देशों के साथ जुड़ना चाहिए। साथ ही कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार साझेदारी के महत्वाकांक्षी लक्ष्य हैं। 3 अमेरिका ने एक बार फिर भारत के साथ खराब रिश्तों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। अमेरिका की दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की कार्यवाहक विदेश उपमंत्री एलिस जी वेल्स ने मंगलवार को कहा कि ट्रम्प सरकार भारत और पाकिस्तान के बीच 1972 के शिमला एग्रीमेंट के तहत सीधी बातचीत की समर्थक है। 4 गूगल के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक श्मिट ने सोमवार को कहा कि वह भारत में बने एप्लिकेशन को अमेरिका में इस्तेमाल होते देखना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि वे दुनिया के लिए भारत में बने डेटा सिस्टम देखना चाहते हैं। यह सबसे बड़ी जीत होगी। श्मिट 2001 से 2011 तक गूगल के सीईओ रहे थे। 5 अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर (96) ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों की वर्तमान स्थिति की जड़ें 1971 के बांग्लादेश संकट से जुड़ी हैं। इसके बाद दोनों देशों ने विभिन्न मुद्दों पर विपरीत विचार रखने के बावजूद सुरक्षा और अर्थव्यवस्था जैसे प्रमुख मुद्दों पर एक समान दृष्टिकोण विकसित किया। 6 अमेरिका की पूर्व रक्षा मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने हाल ही में एक चौनल को दिए इंटरव्यू में डेमोक्रेट सांसद तुलसी गबार्ड को राष्ट्रपति पद का रूस समर्थित उम्मीदवार बताया था। इसके बाद ही दोनों नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी भी हुई। अब इस विवाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आ गए हैं। 7 लंदन की टेक कंपनी जियोमीक को रोबोट के लिए इंसानी चेहरे की तलाश है। कंपनी इसके लिए इंसान को 92 लाख रुपए देने को तैयार है। शर्त है कि चेहरा दयालु और फ्रेंडली दिखना चाहिए। इंसान का चयन होने के बाद कंपनी चेहरे के लिए बाकायदा एग्रीमेंट कराएगी और रकम अदा करेगी। कंपनी ऐसा रोबोट बना रही है, जो बिल्कुल इंसान जैसे दिखाई देगा। 8 सुप्रीम कोर्ट ने एक पूर्व मंत्री के कथित अश्लील सीडी कांड के मामले में छत्तीसगढ़ की निचली अदालत में चल रहे ट्रायल पर रोक लगा दी है। पीठ ने मामले की जांच कर रही सीबीआई की ट्रांसफर याचिका पर राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सीबीआई ने मुकदमे को दिल्ली ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है। 9 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को सोमवार की शाम नोएडा के सेक्टर 11 स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती किया गया। जानकारी मिली है कि, रॉबर्ट को पीठ और पैरों में दर्द की शिकायत है। उनका ऑर्थाेपेडिक विभाग में उपचार चल रहा है। 10 निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार तड़के भूकंप के झटकों से हिल उठा। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप सुबह करीब 6.36 बजे आया और अधिकांश लोग सोए थे। लेकिन जैसे ही भूकंप के झटके लगे तो लोगों की नींद टूटी और वह घरों से निकलकर बाहर की ओर भागे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई।