1 बीसीसीआई के प्रेसिडेंट इलेक्ट सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि विराट कोहली कप्तान हैं और वे फैसले ले सकते हैं। साथ ही गांगुली ने यह भी कहा कि वे कोहली से उसी तरह बात करेंगे, जिस तरह बीसीसीआई का अध्यक्ष एक कप्तान से बात करता है। गांगुली 24 अक्टूबर को मुंबई में होने वाली चयन समिति की बैठक में मौजूद रहेंगे। 2 रोहित शर्मा ने रांची टेस्ट के दूसरे दिन दोहरा शतक बनाया और टेस्ट फॉर्मेट में भी ओपनर के तौर पर उतारने के टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित कर दिखाया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहितने कहा कि वे जानते थे कि टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी नई भूमिका में मिले मौकों का उन्हें सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल करना होगा. 3 टेन के एंडी मरे ने रविवार को यूरोपियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया। उन्होंने 31 महीने के बाद कोई एटीपी टूर्नामेंट अपने नाम किया। पिछली बार मार्च 2017 में उन्होंने दुबई ओपन जीता था। मरे ने बेल्जियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका को 3-6, 6-4, 6-4 से हराया। 4 स्टियानो रोनाल्डो अपने करोड़ों प्रशंसकों की बदौलत फुटबॉल से ज्यादा कमाई इंस्टाग्राम पोस्ट से कर लेते हैं। उन्होंने पिछले सालभर में पेड इंस्टाग्राम पोस्ट से करीब 340 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि जुवेंटस क्लब में उनका सालाना पैकेज 242 करोड़ रुपए का है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो को इंस्टाग्राम पर हरेक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए करीब 6.9 करोड़ रुपए मिले हैं। 5 पूर्व जूनियर वर्ल्ड चौम्पियन बॉक्सर निखत जरीन ने अगले साल होने वाले ओलिंपिक क्वालिफायर्स से पहले भारतीय टीम में चयन के लिए एमसी मैरी कॉम के खिलाफ ट्रायल मुकाबले की मांग की है। उन्होंने इसके लिए गुरुवार को खेल मंत्री किरण रिजिजू को पत्र लिखा था। इस पर रिजिजू ने जवाब देते हुए कहा कि मैं फेडरेशन से सिर्फ देश और एथलीट के लिए बेहतर निर्णय लेने के लिए ही कह सकता हूं।