1 गुट निरपेक्ष देशों के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी शिरकत नहीं करेंगे. ये लगातार दूसरी बार है जब पीएम मोदी दुनिया के विकासशील देशों के नेताओं की इस जमघट में शामिल नहीं हो रहे हैं. 2 कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को पार्टी नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी.के. शिवकुमार से तिहाड़ जेल में मुलाकात करेंगी. सोनिया के साथ इस दौरान कर्नाटक के प्रभारी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी हो सकते हैं. 3 भारतीय वायुसेना ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में त्राक द्वीप से सतह से सतह पर मार करने वाली दो ब्रह्मोस (ठतंीडवे) मिसाइलें दागीं. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को दागी गई दोनों मिसाइलें नियमित सामरिक प्रशिक्षण का एक हिस्सा थीं. 4 जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुई आतंकी मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के राजपुरा में हुए एक एनकाउंटर में अल कायदा के जुड़े आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के चीफ आतंकी हमीद ललहारी को ढेर कर दिया है. 5 हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के आसार से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला उत्साहित नजर आए. हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है. 6 कमलेश तिवारी हत्याकांड में फरार दोनों आरोपियों को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के नाम अशफाक और मोइनुद्दीन हैं. गुजरात राजस्थान बॉर्डर पर श्यामलाजी के पास से इन्हें गिरफ्तार किया गया है. खुलासा हुआ है कि लखनऊ में कमलेश तिवारी से मिलने दोनों अपना असली नाम बदलकर गए थे. 7 पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पंजाब और कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए बड़ी साजिश की है. भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान की आइएसआई कश्मीर और खालिस्तानी आतंकियों को एक साथ मिलकर भारत में आपनी आंतकी गतिविधियों को तेज करने को कहा है 8 अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अर्जित कर देश का नाम रोशन करने वाले अभिजीत बनर्जी ने मंगलवार को दिल्ली में पत्नी एस्तर डुफ्लो के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम ने बाद में ट्वीट कर उनके साथ फोटो साझा करते हुए मुलाकात को सार्थक बताया और कहा कि देश को उनकी उपलब्धि पर गर्व है, भावी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं। 9 पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तानी सेना को शर्मिंदा होना पड़ा है. भारत की श्तोप स्ट्राइकश् के सबूत दिखाने के लिए इमरान सरकार विदेशी राजनयिकों को लेकर पीओके गई थी, लेकिन इसी दौरान मुजफ्फराबाद में स्थानीय लोगों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. ये लोग पीओके पर पाकिस्तान के अवैध कब्जे का विरोध कर रहे थे. 10 इराक के सलादीन प्रांत में आतंकवादी संगठन काफी सक्रिय है. हाल ही इस्लामिक स्टेट पर हुए हमले में पुलिस विभाग का एक जनरल कमांडर और एक ब्रिगेडियर जनरल के अलावा पांच और पुलिसकर्मी मारे गए