Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Oct-2019

1 हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में दोनों ही राज्‍यों में बीजेपी बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही है. सबसे पहले पोस्‍टल बैलेट की गिनती जारी है. महाराष्‍ट्र में अब तक 170 सीटों के रुझान आ गए हैं. इनमें से सत्‍तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना को एकतरफा बढ़त मिलती दिख रही है. 2 केंद्रीय कैबिनेट ने आज एक अहम फैसला करते हुए फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य बढ़ा दिया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी देते हुए बताया है कि कैबिनेट ने रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला किया है। 3 मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि डीके शिवकुमार के देश छोड़कर भागने का खतरा नहीं है, न ही सबूतों को नष्ट करने और न ही गवाहों को प्रभावित करने का. 4 लखनऊ में 18 अक्टूबर को हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्या को अंजाम देने वाले अशफाक शेख और मोईनुद्दीन पठान को अपने किए पर कोईं पछतावा नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी माना है कि उनके निशाने पर अन्य हिंदू संगठनों के नेता भी थे। दोनों हत्यारों को अहमदाबाद की मिर्जापुर कोर्ट ने 72 घंटे के ट्राजिंट रिमांड पर सौंपा है जिसके बाद इन्हें गुरुवार सुबह अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश लाया जाएगा। 5 भारतीय तट रक्षक के सावित्रीबाई फुले जहाज ने बुधवार को जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे एक मछुआरे को डूबने से बचा लिया. आपको बता दें कि कर्नाटक तट पर तैनात सावित्रीबाई फुले जहाज की टीम को उडुपी जिले के मालपे बीच के पास से एक मछुआरे के लापता होने की खबर मिली थी. 6 पिछले साल की तरह इस बार फिर दिवाली और गुरुपर्व पर शाम रात 8 से लेकर 10 बजे के बीच इन दो घंटों में पटाखे चलाए जाने की पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इजाजत दी है. 7 कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन अलकायदा की शाखा अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीएच) का घाटी से सफाया कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबागसिंह ने बुधवार को बताया कि इस आतंकी संगठन का प्रमुख हामिद लोन और दो अन्य आतंकी मंगलवार को मारे जा चुके हैं। 8 कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे तुर्की को भारत सरकार ने कड़ा संदेश दे दिया है। वहां जाने वाले भारतीय यात्रियों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि वे अत्यंत सावधानी बरतें। तुर्की स्थित भारतीय दूतावास ने कहा तुर्की के आस-पास के हालात को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि वैसे तो तुर्की में किसी भारतीय को अभी तक कोई नुकसान नहीं पहुंचा है 9 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि तुर्की और सीरिया के बीच सीजफायर स्थायी करने पर पूरी तरह से सहमति बन गई है. ऐसे में तुर्की से सारे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी दी है कि तुर्की-सीरिया सीमा पर बड़ी सफलता हासिल हुई है और सेफ जोन बना दिया गया है. 10 पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सेहत में सुधार हो रहा है. इस बीच नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज भी सेना के सर्विस हॉस्पिटल में भर्ती हुई हैं. हालांकि, साफ नहीं हो पाया है कि मरियम को क्यों भर्ती कराया गया है.