1 हरियाणा में दुष्यंत चौटाला किंगमेकर दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे/रुझानों में महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है। हरियाणा में 10 महीने पहले जननायक जनशक्ति पार्टी बनाने वाले दुष्यंत चौटाला किंगमेकर बनते नजर आ रहे हैं। 2 बांग्लादेश सीरीज - टीम इंडिया का ऐलान बीसीसीआई ने भारत-बांग्लादेश टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया। ऑलराउंडर शिवम दुबे को टी-20 में पहली बार मौका मिला, जबकि केरल के संजू सैमसन की चार साल बाद वापसी हुई। बीसीसीआई ने विराट कोहली को आराम देते हुए रोहित शर्मा को टी-20 टीम का कप्तान बनाया। 3 फडणवीस ने कहा- स्ट्राइक रेट बढ़ा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए सीट संख्या घटने पर कहा कि पिछले चुनाव में उनका स्ट्राइक रेट 47 का था, जो अब बढ़कर 70 हो गया है. फडणवीस ने कहा कि हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा है, लेकिन सतारा और परली के रिजल्ट से हम हैरान हैं. 4 शिवसेना ने उठाई आदित्य ठाकरे को ब्ड बनाने की मांग शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के लिए अपनी विधानसभा सीट वर्ली छोड़ने वाले शिवसेना विधायक सुशील शिंदे ने चुनाव नतीजों के बीच बड़ा बयान दिया है. सुशील शिंदे की तरफ से मांग उठाई गई है कि आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया जाए, क्योंकि ऐसी जनता की इच्छा है 5 सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों से 92000 करोड़ रु वसूलने की इजाजत सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को टेलीकॉम कंपनियों से एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के विवाद से संबंधित 92000 करोड़ रुपए वसूलने की इजाजत दे दी। कंपनियों को जुर्माना और ब्याज भी चुकाना पड़ेगा। अदालत ने गुरुवार को फैसला देते हुए दूरसंचार विभाग द्वारा तय एजीआर की परिभाषा को बरकरार रखा। 6 पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने से हवा की गुणवत्ता खराब पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता गिरती जा रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स गुरुवार को 235 के स्तर पर पहुंचा।सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फोरकास्ट एंड रिसर्च का अनुमान है कि शुक्रवार को एक्यूआई का स्तर 273 तक पहुंच जाएगा। 7 करतारपुर कॉरिडोर समझौते पर हस्ताक्षर हुए भारत और पाकिस्तान ने बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर समझौते पर गुरुवार को हस्ताक्षर कर दिए। श्रद्धालुओं को करतारपुर जाने के लिए 20 डॉलर (करीब 1420 रुपए) चुकाने होंगे। दोनों पक्षों के बीच सीमा पर जीरो लाइन पर मुलाकात हुई और समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। 8 जुगाड़ की राजनीति बंद करे भाजपा - सीएम कमलनाथ महाराष्ट्र, हरियाणा में कांग्रेस की बढ़त और भाजपा की कुछ सीटें कम होने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि लोगों को गुमराह करने, घोषणाओं और कलाकारी का समय अब समाप्त हो गया है। उन्होंने कर्ज माफी पर भी कहा कि इसका जवाब हमें जनता को देना है, भाजपा को नहीं 9 सज धज कर तैयार हुई रामनगरी अयोध्या धार्मिक नगरी अयोध्या में लगातार तीसरे वर्ष आयोजित हो रहे दीपोत्सव कार्यक्रम का आगाज हो गया। गुरुवार की सुबह अयोध्या के चतुर्दिक रन फार आस्था कार्यक्रम के साथ ही इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन का आगाज बेहद जोशीले अंदाज में हुआ। 10 लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार आज शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 38 अंकों की गिरावट के साथ 39020 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 21 अंकों की गिरावट के साथ 11582 अंकों पर बंद हुआ है।