Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
25-Oct-2019

1 महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के रेट में गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के भाव में कमी आई थी. शुक्रवार सुबह पेट्रोल के भाव में 11 पैसे और डीजल में भी 6 पैसे प्रति लीटर की कमी देखी गई. 2 टेलीकॉम मोबाइल कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. स्पेक्ट्रम और लाइसेंस फीस के रूप में कंपनियों को 92 हजार करोड़ रुपये अदा करने होंगे. कोर्ट ने एजीआर की केंद्र सरकार की परिभाषा को मंजूरी दी 3 केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इन दिनों रूस के दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर रूस में सखलिन ऑइल फील्ड के दौरे से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की. गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में सखलिन परियोजना में भारत ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के जरिये 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी ली थी 4 श्ईज ऑफ डूइंग बिजनेसश् रैंकिंग में भारत की स्थिति लगातार सुधर रही है. भारत ने इस मामले में एक बार फिर लंबी छलांग मारी है. विश्व बैंक की श्ईज ऑफ डूइंग बिजनेसश् रैंकिंग में भारत 14 अंकों के सुधार के साथ 63वें स्थान पर आ गया है. 5 वीडियोकॉन लोन केस मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ सकती है. अब गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन के बीच हुए सौदों के मामले में जांच शुरू कर दी है