Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
26-Oct-2019

1 मंदी के दौर में बिक्री काफी घटते जाने से देश की नंबर वन ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के सितंबर तिमाही के मुनाफे में 39 फीसदी की भारी गिरावट आई है. कंपनी द्वारा जारी तिमाही नतीजों के बाद से इसके शेयरों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. नतीजे आने के तत्काल बाद इसके शेयर 2.2 फीसदी टूट गए थे. 2 पीएमसी बैंक के खाताधारक आज मुंबई के अंधेरी ईस्ट पूनम नगर पीएमसी बैंक के बाहर अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान सभी प्रदर्शनकारियों ने एक ड्रेस कोड भी तय किया है. प्रदर्शन के दौरान सभी ने लाल कपड़े पहने हुए हैं. 3 शहरी विकास मंत्रालय ने 2022 तक नई संसद और सेंट्रल विस्टा को बनाने के लिए डिजाइन का जिम्मा सौंप दिया है. मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार नई संसद या सेंट्रल विस्टा को आने वाले 250 साल के लिए तैयार किया जाएगा. डिजाइन का जिम्मा एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. 4 मुंबई के इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर का नया प्लान तैयार किया जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार की मंशा है कि बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स और गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी का एक्सटेंशन बने. सूत्रों की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. 5 वर्ल्ड बैंक के ग्रुप प्रेसिडेंट डेविड मालपास शुक्रवार को चार दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. 25 से 28 अक्टूबर की अपनी इस भारत यात्रा में मालपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे.