1 न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियम्सन इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. वे चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टिम साउदी टीम की कप्तानी करेंगे. 2 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दिन-रात के टेस्ट मैच खेलने पर सहमत हैं. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम चुनने के उद्देश्य से गांगुली गुरुवार को मुंबई में कोहली एवं उप-कप्तान रोहित शर्मा से मिले थे और ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने दिन-रात के टेस्ट मैच खेलने के मुद्दे पर भी चर्चा की. 3 टीम इंडिया के पर्ू्व कप्तान सौरभ गांगुली का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष पद संभालते हुए लोगों ने उनसे उम्मीदें जाहिर करना शुरू कर दी है. इस कड़ी में पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने शुक्रवार को बीसीसीआई के नए अध्यक्ष से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को पुनर्जीवित करने का आग्रह किया ताकि भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ मजबूत बनी रहे. 4 विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु की तरफ से खेल रहे भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रविचंद्रन अश्विन पर घरेलू मैच में बीसीसीआई का लोगो इस्तेमाल करने कारण जुर्माना लग सकता है. कर्नाटक के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल में अश्विन जब अपनी टीम की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने बीसीसीआई के लोगो वाला हेलमेट पहना था. 5 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज स्मृति मंधाना विजडन इंडिया अलमानाक वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार जीतने वाले दो भारतीयों में से हैं। एशिया से पुरस्कार जीतने वालों में पाकिस्तान के फखर जमान, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और अफगानिस्तान के राशिद खान भी शामिल थे।