Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Oct-2019

1 राम की नगरी अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां पहुंचे और जनता को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री योगी के संबोधन के बाद दीयों को जलान का काम शुरू हो गया है 2 बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्‍पष्‍ट किया कि हरियाणा में केवल एक उप मुख्‍यमंत्री होगा. साथ ही उन्‍होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए भाजपा की तरफ से सिरसा से विधायक चुने गए गोपाल कांडा का समर्थन नहीं लिया जाएगा. 3 महाराष्ट्र में शिवसेना ने ढाई साल के लिए अपने मुख्यमंत्री की मांग की है। शिवसेना ने कहा, श्अगर ढाई साल तक हमारी पार्टी का कोई मुख्यमंत्री नहीं रहेगा, तो महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार नहीं बनेगी।श् 4 राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी तमिलनाडु के वेल्लोर जेल में भूख हड़ताल पर है. नलिनी ने शनिवार को सुबह का नास्ता नहीं खाया. नलिनी ने कहा है कि वो और उसके पति 28 साल से जेल बंद हैं. 5 कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि सरकार किसानों के पेट पर लात मारकर अपने मित्रों की जेब भर रही है. जिस दिन देश का किसान जागेगा, उस दिन से सावधान. 6 मानसून की विदाई के बीच चक्रवाती तूफान क्यार ने कर्नाटक में दस्तक दे दी है। यहां बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस बीच महाराष्ट्र में भी भारी बारिश होने का खतरा बढ़ गया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान क्यार शुक्रवार रात 11.30 बजे महाराष्ट्र के रत्नागिरी के पश्चिम में लगभग 200 किलो मीटर और मुंबई से लगभग 300 किलो मीटर दक्षिण पश्चिम पर केंद्रित था। 7 हरियाणा में दुष्यंत चौटाला के हाथ में सत्ता की चाभी आते ही उनके लिए खुशखबरी मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। भाजपा से गठबंधन के बाद जहां सरकार में डिप्टी सीएम की सीट जननायक जनता पार्टी के खाते में आ गई है। वहीं जेल की सजा काट रहे उनके पिता अजय चौटाला को 2 हफ्ते की फरलो(कैदी को दी जाने वाली छुट्टी) भी मंजूर हो गई है। 8 कर्नाटक ने चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है. मेजबान टीम ने शुक्रवार को अपने घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांच बार की विजेता तमिलनाडु को बारिश से बाधित मैच में वीजेडी प्रणाली से 60 रनों से हरा दिया. 9 पहले से ही सेहत की समस्या से जूझ रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दिल का दौरा पड़ा है. नवाज शरीफ पहले से ही लाहौर के सर्विसेज अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. दिल का दौरा पड़ने के बाद डॉक्टरों ने उनपर निगरानी और भी बढ़ा दी है. 10 महंगी धातुओं की खरीदारी के शुभ-मुहूर्त धनतेरस पर इस साल देशभर में करीब 30 टन सोने की बिक्री हुई, जो कि उम्मीद से ज्यादा है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने यह जानकारी दी.