Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Oct-2019

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. पीएम मोदी आज रियाद पहुंचेंगे. अगले दिन 29 अक्टूबर को उनकी मुलाकात सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से होगी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी रियाद में 29 से 31 अक्टूबर के बीच होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनिशिएटिव में हिस्सा लेंगे. 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया और सबसे पहले दिवाली की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने गुरुनानक के जीवन पर रोशनी डाली. पीएम मोदी ने कहा कि रोशनी के इस त्योहार पर सकारात्मकता को अपनाएं. इसके अलावा पीएम मोदी ने राम जन्मभूमि पर आए 2010 के फैसले को याद करते हुए एकता भी संदेश दिया. 3 दिल्ली में केजरीवाल सरकार की कोशिशों के बावजूद दिवाली के अगले दिन की सुबह फिर जहरीली हो गई है. दिल्ली में दिवाली के अगले दिन सोमवार सुबह प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली से सटे दूसरे शहरों में प्रदूषण खतरना स्तर तक पहुंच गया है. 4 तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की टीमें बच्चे तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. 5 हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली मनाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजौरी पहुंचे. यहां एलओसी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली सेलिब्रेट किया. इस तरह प्रधानमंत्री लगातार छठे साल दिवाली सैनिकों के साथ मनाई. 6 दिवाली के दिन हरियाणा में फि‍र भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. चंडीगढ़ में राजभवन में हुए समारोह मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई 7 संविधान के अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के बाद कश्मीर में पिछले तीन माह की बंदी से घाटी के कारोबारी समुदाय को 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. कश्मीर के एक उद्योग चौंबर ने यह दावा किया है. 8 जम्मू कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तानी ने एक बार सीजफायर उल्लंघन कर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया है. पाकिस्तान की तरफ से रविवार को राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास सुंदरबनी सेक्टर में बिना उकसावे की फायिरंग की गई. 9 पाकिस्तान ने रविवार को दावा किया कि भारत ने अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की यात्रा के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी जिसे नामंजूर कर दिया गया है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारत के उस अनुरोध को नामंजूर कर दिया है 10 अमेरिकी सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आका अबु बकर-अल बगदादी को मार दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को इस बात की पुष्टी की है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बगदादी सुरंग में छुपा हुआ था जो अमेरिकी सेना के हमले में मारा गया. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बगदादी के साथ उसके तीन बच्चे भी मारे गए हैं.