Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
29-Oct-2019

1 अगले महीने होने वाले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भारत दौरे को लेकर बांग्लादेश की टीम की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही है. पहले क्रिकेटरों की हड़ताल, फिर उसके बाद टीम के खिलाड़ी सैफुद्दीन और तमीम इकबाल का टीम से बाहर होना और अब शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से मिला नोटिस. बोर्ड की शर्तो का उल्लंघन करने के मामले में शाकिब का भारत दौरे पर जाना निश्चित नहीं लग रहा है. 2 आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क निजी कारणों से श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को होने वाले दूसरे टी-20 मैच में नहीं खेलेंगे. स्टार्क अपने भाई की शादी में शामिल होंगे. 3 भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में कहा था कि देश में कम से कम पांच टेस्ट सेंटर होने चाहिए ताकि लोगों को स्टेडियम आकर मैच देखने के लिए प्रेरित किया जा सके. कोहली के इस बयान का अब पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने भी समर्थन किया है. कुंबले का मानना है कि इससे टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा. 4 भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी20 सीरीज का पहला मैच आगामी 3 नवंबर को दिल्ली में होना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि अरुण जेटली मैदान पर होने वाला यह मैच नियत कार्यक्रम के अनुसार होगा. इस मैच के होने की आशंकाएं तब पैदा हुईं जब दिवाली पर शहर का प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया 5 अगले साल अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए वर्ल्ड टी20 क्वालियर टीमों का फैसला हो गया है. पहले पापुआ न्यू गिनी ने टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया और उसके बाद आयरलैंड ने टूर्नामेंट के लिए जगह बनाई. पापुआ न्यू गिनी ने पहली बार टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है.