1 एग्जाम सेंटर के पास आतंकियों ने की फायरिंग जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की एक पेट्रोल पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया. हमला एक एग्जाम सेंटर के पास हुआ. पुलवामा के द्रबगाम में स्थित एग्जाम सेंटर के पास आतंकियों ने फायरिंग की. हालांकि राहत की बात है कि हमले में कोई घायल नहीं हुआ. इस हमले के कारण एनकाउंटर की जगह पर 5 स्टूडेंट्स भी फंस गए थे जिन्हें काफी मशक्कत के बाद सही-सलामत रेस्क्यू करा लिया गया. 2 यूरोपियन यूनियन के 28 सांसद का कश्मीर दौरा यूरोपियन यूनियन के सांसद मंगलवार को कश्मीर दौरे पर हैं. सांसदों के दौरे पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ष्मुझे कोई आपत्ति नहीं है कि उन्हें कश्मीर भेजा गया है, लेकिन आप (सरकार) अपने चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ क्या कर रहे हैं. मैं और राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेता कश्मीर गए थे, लेकिन श्रीनगर से वापस भेज दिया गया.ष् 3दुष्यंत चौटाला के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के अध्यक्ष और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. वकील जगमोहन सिंह भट्टी ने जनहित याचिका दायर कर दुष्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री बनाने को लेकर चुनौती दी है. 4 अधिकारियों पर बरसे गिरिराज अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह फिर सुर्खियों में हैं. गिरिराज इस बार अधिकारियों पर भड़कने को लेकर चर्चा में हैं. मंगलवार को आयुष्मान भारत योजना को लेकर अधिकारियों पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी बिहार में केंद्रीय योजना को विफल करने में लगे हैं. 5 शिवसेना के 45 नव निर्वाचित सांसद मुसांसद बीजेपी के संपर्क में-संजय काकड़े महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच बीजेपी के सहयोगी राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने दावा किया है कि शिवसेना के 45 सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं.