Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
30-Oct-2019

1 भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से पहले टीम के पूर्व घोषित कप्तान शाकिब अल हसन पर दो साल का बैन लग गया है. इस वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को इस सीरीज के लिए नया कप्तान चुनना पड़ा. अब यह जिम्मेदारी मेहमुदुल्ला को दी गई है. 2 भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इतिहास रचने जा रही है. भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा, जिसका फॉर्मेट डे-नाइट होगा. भारत में पहली बार अब दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेला जाएगा. 3 25 साल के बुमराह पूरी तरह से फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं, लेकिन वह टीम में दोबारा उसी श्धारश् के साथ वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मंगलवार को जसप्रीत बुमराह ने तस्वीर साझा की. श्जल्द आ रहा हूंश् इस कैप्शन के साथ उन्होंने प्रशंसकों को अपनी वापसी के बारे में बताया. 4 भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ने से पहले दिल्ली में अपने परिवार के साथ समय बिताया और बल्लेबाजी भी की. बांग्लादेश खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच तीन नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. 5 साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लिए जोरआजमाइश जारी है। दुबई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स से बड़ी खबर है कि नीदरलैंड्स ने भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। मंगलवार को नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग प्लेऑफ में यूएई को 8 विकेट से हरा दिया।