Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Oct-2019

1 प्रदेश में शिक्षा नीति का खाका तैयार करने के लिए भोपाल में श्स्टीम कॉन्क्लेवश् का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुरानी विधानसभा मिंटो हॉल में किया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव एसआर मोहंती विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर पांच साल में देश में विश्व में परिवर्तन होता है। राजनीतिक क्षेत्र में भी परिवर्तन होता है, शिक्षा में सबसे ज्यादा परिवर्तन हुआ है, कैसे सीखते है और कैसे पढ़ते है यह जरूरी है और यह एक बड़ा परिवर्तन है। 2 मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री जल्द ही फैसला करेंगे। वह 4 नवंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार संभव है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कमलनाथ 5 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाएंगे। इस बार नाराज विधायकों को साधने की कोशिश की जाएगी। जिन मंत्रियों के पास ज्यादा और बेमेल विभाग हैं उनसे छीनकर यह विभाग नए मंत्रियों को दिए जाएंगे। 4 झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव में जीत का डंका बजाने वाले कांतिलाल भूरिया राजधानी पहुंच गए हैं। कांग्रेस उनके स्वागत में जुटी दिखाई दे रही है। भूरिया गुरूवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। 5 मध्य प्रदेश में अक्टूबर माह बीत रहा है लेकिन बारिश से लोगों को राहत नहीं मिल पाई हैद्य बादलों के साये में इस बार दिवाली मनी, पिछले दो दिनों में कई इलाकों में जोरदार बारिश तो कई जगह बूंदाबांदी हुई हैद्य अरब सागर में उठे तूफान क्यार्र के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ हैद्य मौसम विज्ञानियों ने 31 अक्टूबर तक मौसम साफ होने की संभावना जताई है। अगले 24 घंटों में कई जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना हैद्य